हिंदू धर्म के 18 पुराणों में नारद पुराण का भी विशेष महत्व है। इस ग्रंथ में भी लाइफ मैनेजमेंट के अनेक सूत्र बताए गए हैं। नारद पुराण में कुछ ऐसे लोगों के बारे में लिखा है जो अगर सामने आ जाएं तो उनसे नमस्कार नहीं करना चाहिए, जैसे-नास्तिक और चोर। हालांकि, नारद पुराण में ये भी लिखा है कि अगर अनजाने में ऐसा हो जाए तो कोई दोष नहीं लगता। आगे जानिए किन लोगों को क्यों नमस्कार नहीं करना चाहिए।