• All
  • 854 NEWS
  • 188 PHOTOS
  • 13 VIDEOS
1055 Stories by Ankur Shukla

24 घंटे में सामने आई 5 मर्डर की चौंकाने वाली कहानी, पत्नी को बताया कातिल तो पति बोला- ये नामुमकीन

Apr 26 2020, 05:48 PM IST

एटा। एक ही परिवार के पांच लोगों के मौत की सच्चाई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सामने ला दिया। पुलिस के मुताबिक सभी को खाने में जहर खिलाकर मारा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दावा किया कि कातिल बनी बहू ने पहले ससुर, अपनी बहन, और अपने दो बच्चों को जहर खिलाकर मारा डाला। इसके बाद उनका गला दबाया और जब इस बात से संतुष्ट हो गई कि सभी की मौत हो गई है तो खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन, पुलिस के इस खुलासे को कालित बीवी के पति ने सिरे से खारिज कर दिया। पति ने कहा, मेरी बीवी ऐसा नहीं कर सकती, वारदात से घंटे पहले ही उसकी फोन पर बात हुई थी।

Top Stories