चंदौली (Uttar Pradesh)। लॉकडाउन के फेज टू में लोग घर के बार नहीं निकल पा रहे हैं, जबकि इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में लोग परेशान हैं। हालांकि अधिकांश लोगों ने तो शादी की डेट ही कैंसिल कर दी है। लेकिन, इसी बीच बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो अनोखे तरीके से अपनी शादी कर रहे हैं। इसी में एक अनूठी शादी धीना थाने में हुई है। इस अनोखी शादी की हर ओर चर्चा हो रही है। दरअल यहां दूल्हा-दुल्हन ने पुलिस की मौजूदगी में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शादी की है। वहीं, पुलिस भी घराती और बाराती के रूप में शामिल हुई और दोनों को आशीर्वाद दी।