• All
  • 854 NEWS
  • 188 PHOTOS
  • 13 VIDEOS
1055 Stories by Ankur Shukla

12 घंटे बाद मिला कोरोना पॉजिटिव जमाती, अस्पताल से दरवाजा तोड़कर जंगल के रास्ते भाग रहा था नेपाल

Apr 07 2020, 10:50 AM IST

बागपत (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के प्रयास पर तब्लीगी जमात से जुड़े लोग पानी फेर दे रहे हैं। मानों ये कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण मानव बम साबित हो रहे हैं। अब आइसोलेशन वार्ड में भी अपना रंग दिखाने लगे हैं। बागपत के सामुदायिक स्वास्थ् केंद्र के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव नेपाल का एक जमाती दरवाजा तोड़कर छत से रस्सी के सहारे जंगल में उतर गया था, जिसे 12 घंटे की खोजबीन के बाद पकड़ लिया गया है। बता दें कि बागपत के सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव नेपाल का एक जमाती खिड़की से चादर लटकाकर देर रात फरार हो गया था। हालांकि, सीएचसी से भागा संक्रमित नेपाली जमाती करीब 12 घंटे बाद मिल गया है। वह खेकड़ा क्षेत्र में ही एक ईंट भटठे पर छिपा था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने नेपाली जमाती को जिला अस्पताल भेजा है। 

02:30

जमातियों के लिए पुलिस पर 400 लोगों ने किया हमला, चौकी जलाने की कोशिश, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Apr 06 2020, 08:00 PM IST

बरेली (Uttar Pradesh) । इज्जतनगर थाना क्षेत्र के करमपुर चौधरी गांव में तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के होने की सूचना पर दोपहर दो सिपाही पहुंचे थे। सिपाही लोगों से जानकारी कर रहे थे। लेकिन, लोगों ने असहयोग किया और हाथापाई की। इसके बाद दोनों सिपाही वहां से दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस बैरियर वन चौकी ले आए। थोड़ी देर बाद गांव के प्रधान तसब्बुर खान की अगुवाई में 300 से 400 लोग पुलिस चौकी पर पहुंच और आगजनी करने की कोशिश की। सूचना जब सीओ तृतीय अभिषेक वर्मा मौके पर पहुंचे। आरोप है उनसे भी लोग भिड़ गए और हाथापाई की। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठी चलाने के दौरान आईपीएस अभिषेक वर्मा का पैर फिसल गया और वे गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने मौके से 18 लोगों को पकड़ा है। गांव व पुलिस चौकी पर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी सिटी रवींद्र कुमार ने बताया कि, गांव में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सभी आरोपियों पर रासुका लगाई जाएगी। 

Top Stories