बागपत (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के प्रयास पर तब्लीगी जमात से जुड़े लोग पानी फेर दे रहे हैं। मानों ये कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण मानव बम साबित हो रहे हैं। अब आइसोलेशन वार्ड में भी अपना रंग दिखाने लगे हैं। बागपत के सामुदायिक स्वास्थ् केंद्र के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव नेपाल का एक जमाती दरवाजा तोड़कर छत से रस्सी के सहारे जंगल में उतर गया था, जिसे 12 घंटे की खोजबीन के बाद पकड़ लिया गया है। बता दें कि बागपत के सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव नेपाल का एक जमाती खिड़की से चादर लटकाकर देर रात फरार हो गया था। हालांकि, सीएचसी से भागा संक्रमित नेपाली जमाती करीब 12 घंटे बाद मिल गया है। वह खेकड़ा क्षेत्र में ही एक ईंट भटठे पर छिपा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नेपाली जमाती को जिला अस्पताल भेजा है।