वाराणसी (Uttar Pradesh) । धर्मनगरी वाराणसी में एक ऐसा अनोखा बैंक है, जिसका रुपयों पैसे से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। यह बैंक आज 93 साल का हो चुका है। इतना ही नहीं इस बैंक के लाखों खाताधारक हैं। इस बैंक का नाम राम रमापति बैंक है। लेकिन, आज तक किसी ने एक भी रुपए यहां जमा नहीं किया। जी हां यहां रुपए के नाम पर पुण्य जमा होता और कर्ज में मिलता है राम नाम। बता दें कि इस वर्ष कोरोना के कारण यह बैंक बंद है। लेकिन, इसकी आस्था और विश्वास इस आपदा के घड़ी में भी उतनी ही मजबूत है।