लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में कोरोना वायरस और कनिका कपूर हर जुबान पर है। अपने गानों से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली बेबी डॉल की एक गलती ने उन्हें कोरोना का विलन बना दिया। जिन्हे लेकर दो तरह ही बातें हो रहीं हैं। एक तरफ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं तो कुछ लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं। हालांकि आलोचकों की संख्या अधिक है। बता दें कि लंदन से लौटने के बाद जब कनिका कपूर को आइसोलेशन में रहना चाहिए था, तब वो पार्टी करती और इधर-उधर घूमती रहीं। 20 मार्च को जब खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कबूली, तो हड़कंप मच गया। फिलहाल, वो अस्पताल में इलाज करा रही हैं। जिसके कारण हर कोई कनिका कपूर के बारे में जानना चाह रहा है। ऐसे में क्या आप यह भी जानते हैं कि कनिका कपूर लंदन क्यों गईं थीं, कभी आत्महत्या क्यों करना चाहती थीं, जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं।