• All
  • 854 NEWS
  • 188 PHOTOS
  • 13 VIDEOS
1055 Stories by Ankur Shukla

चाचा का ऐसे छूए पैर..लेकिन नारे लगने पर नाराज हुए अखिलेश ने कह दी ये बातें

Mar 11 2020, 08:24 AM IST

मैनपुरी (Uttar Pradesh)। होली मिलन समारोह के बाद भले ही यह संदेश जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव का परिवार चार साल बाद फिर से एक हो गया है, लेकिन कुछ तस्वीरें और बयान इसे स्वीकार करने से रोकने लगती है। दरअसल कार्यक्रम के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव के बीच कड़वाहट की बर्फ पिघलती नहीं दिखी थी। कारण कि अखिलेश यादव जैसे ही मंच पर समर्थकों को संबोधित होने के लिए खड़े हुए, कार्यकर्ताओं ने चाचा-भतीजा जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए था। इससे नाराज अखिलेश ने इशारों में उन्हें शांत रहने के लिए कहा। साथ ही कहा अगर इस तरह सीमाएं तोड़ी गई तो आज के बाद होली मनाने सैफई नहीं आऊंगा।

4 साल बाद ऐसा दिखा ये सियासी घराना, माइक पकड़कर चाचा का अखिलेश ने लिया आशीर्वीद..लेकिन ये तस्वीरें हुई वायरल

Mar 10 2020, 04:17 PM IST


इटावा (Uttar Pradesh) । सपा से अलग होकर शिवपाल सिंह यादव के नई पार्टी बनाए जाने के बाद मुलायम सिंह का बिखरा परिवार इस बार होली फिर से एक दिखाई दिया। सैफई में आयोजित होली मिलन समारोह में चार साल बाद एक मंच पर पूरा परिवार नजर आया। अखिलेश यादव ने पैर छूकर चाचा शिवपाल से आशीर्वाद लिया, लेकिन एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें शिवपाल, अखिलेश को नजर अंदाज करते दिखाई पड़ें। वहीं, राम गोपाल से शिवपाल ने भी पैर छूकर आशीर्वाद लिया। हालांकि एक मंच पर परिवार के सदस्य एक दूसरे से मिले तो गिले शिकवे भी मिट गए। इसकी खुशी पूरे सैफई गांव में भी देखी गई। 
 

Top Stories