गोरखपुर (Uttar Pradesh) । आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं, गोरखपुर से नौतनवां तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन (55141/55142) को महिलाएं लेकर रवाना हुई तो लोग महिला शक्ति को नमन करते दिखें। बता दें कि इस ट्रेन में पूरा स्टाफ महिलाओं का है। लखनऊ से महिला लोको पायलट (ड्राइवर) समता कुमारी और श्रीती श्रीवास्तव को बुलाया गया है, जो ट्रेन चला रही हैं। गोरखपुर में तैनात गार्ड जागृति श्रीवास्तव ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि यह पहला मौका है जब महिलाओं ने पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के पैंसेजर ट्रेन की कमान संभाली है।