रामपुर (Uttar Pradesh) । रामपुर के नवाब खानदान का शाही स्ट्रांग रूम अब फिर खोला जाएगा। इसमें अकूत हीरे-जवाहरात और नगीने निकलेंगे। कहा जा रहा है कि ये स्ट्रांग रूम 7 मार्च को सभी 16 वारिसों की मौजूदगी में खोला जाना है। बता दें कि नवाब खानदान में संपत्ति के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर, 2019 में रामपुर के आखिरी नवाब रजा अली खां की संपत्ति का बंटवारा मुस्लिम पर्सनल लॉ और शिया पर्सनल लॉ के हिसाब से सभी वारिसों में करने का आदेश दिया था। संपत्ति पर 18 लोगों ने दावा किया था, जिनमें दो की मौत हो चुकी है। लिहाजा, संपत्ति का बंटवारा 16 लोगों में किया जाना है। कोर्ट की ओर से नियुक्त दो कमिश्नर रामपुर के नवाब की संपत्ति का मूल्यांकन कर रहे हैं।