लखनऊ (Uttar Pradesh)। प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी डिफेंस एक्सपो 2020 का आज उद्घाटन किए। इस दौरान पीएम ने टैंक, तोप, हेलीकॉप्टर, कमांडो की क्षमता देखी। तालमेल, दक्षता और डिफेंस देखा। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि हथियारों की मंडी में भारत दुनिया को मेक इन इंडिया की ताकत किस तरह से दिखाएगा। बता दें कि हम विभिन्न स्त्रोतों तस्वीरें एकत्र कर उनके बारे में जानकारी दे रहे हैं। साथ ही यह भी बता दें कि अब भारत जैसा देश लंबे समय तक आयातित रक्षा उपकरणों और हथियारों पर निर्भर नहीं रह सकता। रक्षा उपकरणों के कारोबारियों के इस समागम में 70 से ज्यादा देशों की 1028 कंपनियां अपने उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन करेंगी। इनमें 856 भारतीय और 172 विदेशी कंपनियां हैं। पांच दिन तक चलने वाले इस डिफेंस एक्सपो के दौरान रक्षा सौदों से जुड़े तकरीबन 200 से ज्यादा सहमति पत्र (एमओयू) हस्ताक्षरित होंगे। इस चार दिवसीय आयोजन में 39 देशों के रक्षा मंत्री भी शिरकत करेंगे।