सिबिल स्कोर और सिबिल रैंक में क्या अंतर है? लोन में कितना जरूरी होता है यह
Aug 29 2024, 06:05 PM ISTलोन के लिए सिबिल स्कोर और सिबिल रैंक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सिबिल स्कोर व्यक्तिगत लोन योग्यता दर्शाता है, जबकि सिबिल रैंक कंपनियों की लोन योग्यता का आंकलन करता है। सिबिल स्कोर 300-900 के बीच होता है, जबकि सिबिल रैंक 1-10 के स्केल पर होता है।