ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी व्यक्ति के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं, जिसे मूलांक कहते हैं। मूलांक किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख को जोड़कर निकाला जा सकता है।