अंक ज्योतिष यानी न्यूमरोलॉजी में नौ ग्रहों सूर्य, चन्द्र, गुरू, राहु, बुध, शुक्र, केतु, शनि और मंगल की विशेषताओं के आधार पर गणना की जाती है। इन में से प्रत्येक ग्रह के लिए 1 से लेकर 9 तक कोई एक अंक निर्धारित किया गया है, जो कि इस बात पर निर्भर करता है कि कौन से ग्रह पर किस अंक का असर होता है।