आज (31 दिसंबर, शनिवार) को पौष मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पूरे दिन रहेगी। शनिवार को पहले रेवती नक्षत्र होने से प्रजापति और इसके बाद अश्विनी नक्षत्र होने से सौम्य नाम के 2 शुभ योग दिन भर रहेंगे। इनके अलावा परिघ और शिव नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन बन रहे हैं।