लाइफस्टाइल डेस्क : 5 दिनों तक चलने वाले दीपावली (Diwali 2022) के महापर्व में हर दिन एक विशेष त्योहार मनाया जाता है। इसकी शुरुआत धनतेरस से होती है। इसके बाद नरक चतुर्दशी, तीसरे दिन दीपावली, चौथे दिन गोवर्धन और पांचवें और अंतिम दिन भाई दूज (Bhai Dooj 2022) का त्योहार मनाया जाता है। इस बार दिवाली के दूसरे दिन यानी कि 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण होने के चलते 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 27 अक्टूबर को भाई दूज मनाया जाएगा। कहा जाता है कि नरक चतुर्दशी पर श्री कृष्ण नरकासुर का वध करने के बाद अपनी बहन सुभद्रा से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान सुभद्रा ने अपने भाई से मिलकर उनका तिलक कर उनकी आरती उतारी थी। तब से इस दिन को भाई दूज के रूप में मनाया जाने लगा और इस दिन सभी बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारती हैं। ऐसे में भाई दूज की शुरुआत आप अपने भाई और बहनों को इन प्यारे मैसेज, कोर्ट्स और शुभकामना संदेश देकर कर सकते हैं...