सनातनी परंपरा के चार पीठों में स्थापित और आदि शंकराचार्य को दीक्षित करने वाली धार्मिक मान्यताओं में विशेष स्थान रखने वाले जोशीमठ में एक बड़े खतरे का अलार्म बज रहा है। सभी हैरत में हैं! देश के वैज्ञानिकों से लेकर आम जनमानस तक इस शहर के उजड़ने की आशंका की चर्चा है। दीवारों, सड़कों और बिल्डिंग धंसने की खबरें देवभूमि के इस शहर पर एक विक्राल संकट का संदेह पैदा कर रही हैं। लेकिन शहर का एक पहलू है, जो अभी साश्वत है। हम आपको जोशीमठ से जुड़े नॉलेज भरे फैक्ट बता रहे हैं..