India wins over Australia over T20 Match. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का बेहद जरूरी मुकाबला आज नागपुर में खेला गया। बारिश की वजह से ऑउट गीला था और अंपायर ने शाम 6 मैच मैच कराने से इनकार कर दिया। फिर दोनों मैदानी अंपायर रात 8 बजे पिच पर पहुंचे लेकिन कई जगहों पर पानी होने की वजह से मैच चालू नहीं हो सका। तीसरा निरीक्षण रात 9 बजे गए किया गया और दोनों अंपायरों ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के कप्तानों से बात की। इसके बाद यह तय हुआ कि मैच 20-20 ओवर की जगह सिर्फ 8-8 ओवर का खेला जाएगा। भारत ने टॉस जीता और मैच रात साढ़े नौ बजे शुरू हुआ। आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच की जानदार पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 91 रनों का लक्ष्य रखा। जीत के लिए उतरी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में 2 लाजवाब छक्के जड़कर भारत के इरादे जता दिए। अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी और दिनेश कार्तिन ने पहली गेंद पर छक्का और अगली गेंद पर चौका जड़कर भारत को जीत दिला दी। यह सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। 25 सितंबर को हैदराबाद में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।