India vs Pakistan Asia Cup. एशिया कप टी20 का दूसरा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। दोनों टीमें एशिया कप में आज 14वीं बार आपस में भिड़ीं। अब तक खेले गए 13 मुकाबलों में भारत ने 8 बार जीत दर्ज की थी और 14वां मुकाबला भी भारत ने जीत लिया है। टॉस हारने के बाद पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 19.5 ओवर में 147 रन बनाए। जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पहली गेंद पर आउट हो गए। फिर विराट कोहली ने पारी जमाई और जरूरी 35 रन बनाए। अचानक विराट कोहली और रोहित शर्मा भी आउट हो गए। तब क्रीज पर आए रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव ने पारी आगे बढ़ाई। यादव 18 रन पर आउट हो गए। फिर हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए और ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू कर दिए। हार्दिक ने बिना दबाव लिए रनों की बौछार जारी रखी और छक्का मारकर भारत को 5 विकेट से शानदार जीत दिला दी। इसमें रविंद्र जडेजा के 35 रनों का महत्वपूर्ण योगदान है, जो उन्होंने 29 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से बनाए। हार्दिक पांड्या ने 4 विकेट लेने के साथ ही 17 गेंदों पर 33 रनों की शानदार पारी खेली। इसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। भारत पहला मुकाबला 5 विकेट से जीत गया है और टीम इंडिया के हीरो हार्दिक पांड्या रहे हैं।