Commonwealth Games. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 11वें यानी अंतिम दिन भारत को चार गोल्ड मेडल मिले हैं। चार गोल्ड के साथ इस कॉमनवेल्थ गेम में भारत को कुल 22 गोल्ड हासिल हुए हैं। आज गेम्स की समाप्ति के बाद भारत के खाते में 22 गोल्ड मेडल, 14 सिल्वर मेडस और 22 ब्रॉन्ज सहित कुल 61 मेडल आ चुके हैं। इस मेगा इवेंट के 10वें दिन भारत को कुल 5 गोल्ड मेडल मिले थे जबकि 11वें 4 गोल्ड मिल चुके हैं। महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया जबकि महिला क्रिकेट टीम को सिल्वर मेडल मिला है। कॉमनवेल्थ गेम्स का कारवां 11वें दिन के खेल के बाद देर रात को अगले गेम विलेज में मिलने के वादा के साथ विदा हुआ। समापन समारोह का आयोजन अलेक्जेंडर स्टेडियम में किया गया। ऑस्ट्रेलिया 67 स्वर्ण पदक के साथ चार्ट में सबसे ऊपर है, जबकि इंग्लैंड के खाते में 57 गोल्ड मेडल आए हैं। 26 गोल्ड मेडल के साथ कनाडा तीसरे नंबर पर है तो भारत के खाते में 22 स्वर्ण आए। भारत ने कुल 61 पदक जीते हैं।