नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 11 बजे से 11ः30 बजे तक मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। मासिक रेडिया कार्यक्रम मन की बात का 90वां एपिसोड रहा। इससे पहले प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में कई मुद्दों पर चर्चा की। हाल ही में युवाओं के आक्रोश को देखते हुए उन्होंने शुरू में इमरजेंसी के बारे में सवाल पूछा। पीएम ने बताया कि हमारे देश में ऐसा भी हुआ था कि आम नागरिकों के सारे अधिकार छीन लिए गए थे। लेकिन देश की जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से इमरजेंसी हटाई और लोकतंत्र स्थापित किया। प्रधानमंत्री ने स्पेस स्टार्टअप्स के उदाहरण दिए। गरीब परिवारों के सफल खिलाड़ियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने नदी और पर्यावरण बचाने के प्रयासों को भी सराहा। प्रधानमंत्री मोदी ने बारिश का पानी बचाने की भी अपील की। अंत में उन्होंने कोरोना से बचाव व हर जगर साफ-सफाई का आग्रह किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश के युवा आकाश छूना चाहते हैं तो देश कैसे पीछे रहेगा। जानें पीएम मोदी के मन की बात की हर बड़ी बात हमारे ब्लाग के साथ....