'Jio Brain' की 5 सबसे बड़ी खूबियां, जानें कितना खास होगा रिलायंस का AI
Aug 29 2024, 04:33 PM ISTरिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं एनुअल मीटिंग में, मुकेश अंबानी ने जियो ब्रेन, एक AI प्लेटफॉर्म के लॉन्च की घोषणा की। जियो ब्रेन, AI-संचालित डिवाइस और प्लेटफॉर्म का एक सूट है, जिसे जामनगर में एक ग्रीन एनर्जी डेटा सेंटर द्वारा संचालित किया जाएगा।