रांची. झारखंड की सियासत में शुक्रवार को बड़ा फैसला हो सकता है। सीएम हेमंत सोरेन की विधायकी के मामले में राज्यपााल को फैसला लेना है। दरअसल, चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता से जुड़ी अपनी सिफारिश गवर्नर को भेज दी है। विधानसभा की सदस्यता रद्द करने या फिर चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित करने का अंतिम फैसला राज्यपाल रमेश बैस को ही लेना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्यपाल इस मामले में कानूनी सलाह ले रहे हैं। ऐसे में झारखंड में एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है। अगर हेमंत सोरेन इस्तीफा देते हैं तो राज्य में अलगा सीएम कौन होगा इसके लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से नामों की चर्चा मीडिया में है।