भोपाल. मध्यप्रदेश में दूसरे चरण के नगरीय निकाय चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग हुई। शाम 7 बजे तक 72 फीसदी वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा मतदान 85% नीमच जिले में हुआ। वहीं, सबसे कम मुरैना में 55 फीसदी वोटिंग हुई। तो राजधानी भोपाल में 78% वोटिंग हुई। जबकि 5 नगर निगम में सबसे ज्यादा रतलाम में 70% वोट डाले गए। इस फेज में राज्य के 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों के मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 5 नगर पालिक निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद शामिल हैं। दूसरे चरण की वोटिंग शांतिपूर्वक संपन्न हुई। हालांकि कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाएं सामने आईं। वोटिंग को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वोटर्स सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दिया। मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से ही लंबी-लंबी लाइनें लगी थीं। कैंडिडेट्स की किस्मत अब EVM में कैग हो गई है। पहले फेज के लिए वोटिंग 6 जुलाई को हुई थी इसका रिजल्ट 17 जुलाई को आएगा। जबकि दूसरे फेज का रिजल्ट 20 जुलाई को आएगा। मध्यप्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे फेज के चुनाव के लिए पल-पल के अपडेट्स यहां जानें।