सार

सड़क पर कोई बाइक भागती चली जा रही हो और उसकी ड्राइविंग सीट पर कोई सवार ना हो तो अचरच होना स्वाभाविक है। एक ऐसे ही वीडियो को देखकर बिजनेसमैन महिंद्रा (Anand Mahindra) भौचक्के रह गए हैं। महिंद्रा ने ये अजीबोगरीब वीडियो शेयर कर एक शानदार कैप्शन भी दिया है। देखें ये वीडियो और आनंद महिंद्रा का उतना ही मजेदार रिएक्शन... 

ऑटो डेस्क । आनंद महिंद्रा अपने ऑटो बिजनेस के अलाव सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी पहचाने जाते हैं। वे  ट्विटर अकाउंट पर कोई ना कोई शानदार बात ट्विटर पर कहते रहते हैं। अधिकतर  पोस्ट में वे कोई वीडियो शेयर कर समझाइश, सीख या फिर कोई उत्साहजनक बात कहते हैं। इस बार आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक और मजेदार वीडियो शेयर किया । इस वीडियो को देखने के बाद वह भौचक्के भी रह गए हैं। वहीं उन्होंने एक शख्स की दिलेरी की तारीफ भी की है ।  

ये भी पढ़ें- बस 2 दिन में शिखर पर पहुंचकर धड़ाम हुआ IRCTC का शेयर, स्टॉक मार्केट में इतने फीसदी टूटा

वीडियो देखकर हैरान रह गए आनंद महिंद्रा
 ट्विटर पर एक यूजर @DoctorAjayita ने अपने अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो शेयरकिया है जिसे देखकर कोई भी हैरान परेशान हो सकता है। इस वीडियो में नजर आएगा कि व्यक्ति बजाज पल्सर बाइक की पिछली सीट पर दोनों पैर एक ही तरफ करके बैठा हुआ है। ड्राइवर सीट खाली है, वहीं ये बाइक सपाट सड़क पर तेजी से भाग रही है। पीछे बैठा शख्स बड़े निश्चिंत अंदाज में हाथ हिला रहा है। वहीं किसी दूसरी बाइक से कोई वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए DoctorAjayita ने कैप्शन में लिखा, 'एलॉन मस्क ने कहा: 'मैं इंडिया में बिना ड्राइवर वाली गाड़ियां लाना चाहता हूं. वहीं दूसरी तरफ इंडिया में-'

ये भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुईं VOLVO S90, XC60 स्वीडिश लग्जरी कार, शुरुआती कीमत 61.90 लाख रुपये, देखें इसके फीचर

 आनंद महिंद्रा ने भी रिट्वीट किया वीडियो
इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने भी रिट्वीट किया है।  उन्होंने इस वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'बेहद ही पसंद आया... मुसाफिर हूं यारों... ना चालक है, ना ठिकाना..' । वैसे तो आनंद महिंद्रा वीडियो में समझाइश भी दे देते हैं। पर ये वीडियो उनको भा गया है। उन्होंने किशोर कुमार के गाए गाने मुसाफिर हूं यारों ना घर है नाी ठिकाना की लाइन रिक्रिएट कर दी है।महिंद्रा ने बहुत खुशमिजाज अंदाज में लिखा है, मुसाफिर हूं यारों... ना चालक है, ना ठिकाना..'

 अभी तक 17 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया, जबकि करीब 3230 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है। 

ये भी पढ़ें- सौर ऊर्जा से दौड़ेंगी ट्रेनें, आधे हो जाएंगे टिकट के दाम ! इन स्थानों पर शुरू हो चुके हैं पायलट प्रोजेक्ट