- Home
- Auto
- Automobile News
- Photos : ऑनबोर्ड टॉयलेट, कंफर्टेबल बर्थ और ग्रेडिएंट थिएटर फ्लोर..देखकर आप भी कहेंगे बस है या प्राइवेट जेट
Photos : ऑनबोर्ड टॉयलेट, कंफर्टेबल बर्थ और ग्रेडिएंट थिएटर फ्लोर..देखकर आप भी कहेंगे बस है या प्राइवेट जेट
- FB
- TW
- Linkdin
वोल्वो 9600 में सफर करना शानदार ट्रैवल एक्सपीरियंस हो जाता है। इस बस में जो सीट्स लगाए गए हैं, उन्हें रिक्लाइन कर सकते हैं। इसमें खास V-शेप की हेडलाइट और ग्रैंड एक्सटीरियर दिया गया है। बस की लंबाई 13.5 मीटर से ज्यादा और ऊंचाई डबल डेकर बस जितनी है।
पैसेंजर के लिए ही नहीं ड्राइवर के लिए भी इस बस में कई तरह की स्पेशल सुविधाएं दी गई हैं। हाइड्रॉलिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग, हीटेड और इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड थ्री-पीस रियरव्यू मिरर के साथ 7 इंच स्क्रीन वाला रियर व्यू कैमरा बस में लगाया गया है। यह बेहतर विजिबिलिटी देता है।
यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रीडिंग लाइट, बैक सपोर्ट, प्राइवेसी कर्टन, सॉफ्ट टच हैंडल, आरामदायक बर्थ जैसे खास फीचर्स से बस लैस है। बस में कम शोर और परफेक्ट क्लाइमेट दिया गया है। स्लीपर और सीटर दोनों वेरिएंट में यह बस आ रही है।
लंबी दूरी का सफर है तो यह बस बेहद खास है। इसमें ऑनबोर्ड शौचालय, आरामदायक बैठने की जगह, पैनोरमिक विंडो और ग्रेडिएंट थिएटर फ्लोर है। इस बस को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया। इस बस का उद्देश्य G20 बैठकों में शामिल होने भारत आने वाले प्रतिनिधियों को ले जाने का था।
15 मीटर वर्जन वाले इस बस में सीटर कोच में 55 यात्री बैठ सकते हैं। वहीं, स्लीपर कोच में 40 बर्थ हैं। सीटर और स्लीपर वैरिएंट के लिए लगेज स्पेस 13.6 सीसी और 8.1 सीसी का दियागया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे लंबी बस है।
इसे भी पढ़ें
Honda WR-V के 9 सेफ्टी फीचर्स जो इसे बनाते हैं सबसे भरोसेमंद SUV, एशियन NCAP ने दी 5 स्टार रेटिंग
इस साल धमाल मचाएंगी Tata Motors की ये गाड़ियां, कार खरीदने जा रहे तो करिए थोड़ा इंतजार