- Home
- Auto
- Automobile News
- Father's Day 2023 : पिता का हजारों करोड़ का बिजनेस एम्पायर...बेटियां संभाल रहीं कारोबार
Father's Day 2023 : पिता का हजारों करोड़ का बिजनेस एम्पायर...बेटियां संभाल रहीं कारोबार
- FB
- TW
- Linkdin
मानसी किर्लोस्कर
किर्लोस्कर ग्रुप को फ्रंट से लीड कर रहीं विक्रम किर्लोस्कर (Vikaram Kirloskar) की एकलौती बेटी मानसी टाटा (Mansi Tata) पिता की विरासत को आगे ले जा रही हैं। मानसी के हाथ कंपनी की कमान आते ही Toyota सबसे पहले Innova HyCross MPV लॉन्च की थी। मानसी ने पिता से ही कारोबार की बारीकियां सीखी हैं।
पिता के नक्शेकदम पर मानसी टाटा
मानसी पिता के नक्शेकदम पर चल रही हैं। अमेरिका के आईलैंड स्कूल ऑफ डिजाइनिंग से उन्होंने ग्रेजुएशन किया है और उन्हें पेंटिंग और ट्रैवलिंग का काफी शौक है। शुरू से ही उन्होंने बिजनेस में पिता का हाथ बंटाया। यही कारण है कि पिता विक्रम किर्लोस्कर के रहते हुए ही वो कंपनी की CEO बनी। वे टायोटा किर्लोस्कर एंपायर की इकलौती मालकिन हैं।
बेटी की तारीफ करते रहते थे विक्रम किर्लोस्कर
कई बार मंच से विक्रम किर्लोस्कर बेटी की तारीफ की। मानसी का कारोबार में इंट्रेस्ट देख वे काफी खुश होते थे। बता दें कि मानसी की शादी साल 2019 में नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा के साथ हुई थी। नोएल टाटा रतन टाटा (Ratan Tata) के सौतेल भाई हैं। पिता के आदर्शों पर चलकर मानसी टाटा अपने दम पर कंपनी को ऊंचाईयों पर ले जा रही हैं।
TVS की मालकिन डॉ. लक्ष्मी वेणु
आटो कंपनी TVS के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन की बेटी डॉ. लक्ष्मी वेणु (Lakshmi Venu) भी पिता के कारोबार को आगे ले जा रही हैं। वे करीब 28 हजार करोड़ की टीवीएस की होल्डिंग कंपनी सुंदरम क्लेटन लिमिटेड की कमान संभाले हुए हैं। उनके पास कंपनी के ग्लोबल बिजनेस डेवलपमेंट की जिम्मेदारी भी है। उनका फोकस डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट में बिजनेस के मौके तलाशना है।
डॉक्ट्रेट हैं डॉ. लक्ष्मी वेणु
डॉ. लक्ष्मी वेणु ने येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में डॉक्ट्रेट हैं। पिता के बताए रास्ते पर चलकर वे कारोबार को ऊंचाईयों तक पहुंचाने का काम कर रही हैं. करीब एक दशक से ज्यादा समय हो गया है, उन्हें कंपनी का कामकाज संभाले हुए। टीवीएस को ग्लोबल मार्केट में ले जाने में उनका बड़ा रोल रहा है।
इसे भी पढ़ें
Father's Day 2023 : इस फादर्स डे पापा को दें खास गैजेट्स का तोहफा, खुश हो जाएंगे आपके सुपर हीरो