- Home
- Auto
- Automobile News
- ट्रै्क्टर खरीदने का इससे अच्छा मौका और नहीं मिलेगा, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, जानें कितनी मिलेगी छूट
ट्रै्क्टर खरीदने का इससे अच्छा मौका और नहीं मिलेगा, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, जानें कितनी मिलेगी छूट
- FB
- TW
- Linkdin
हरियाणा सरकार देगी ट्रैक्टर खरीद पर भारी छूट
भाजपा की हरियाणा सरकार किसानों के लिए सुनहरा ऑफर लेकर आई है। सरकार ट्रैक्टर खरीदने पर किसानों को एक लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है। लेकिन ये सब्सिडी सरकार केवल अनुसूचित जाति के किसान को दे रही है।
tractor 2.jpg
हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग अनुसूचित जाति के किसानों को 45 HP या उससे अधिक क्षमता वाले ट्रैक्टर को खरीदने पर 1 लाख रुपये की सहायता देगी
कम कीमत कर किसान खरीद सकेंगे अपना ट्रैक्टर
भाजपा सरकार की ये योजना गरीब और अनुसूचित जाति के किसानों को सहायता देने के लिए लाई गई है। इसका लाभ पाने के लिए 11 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सब्सिडी के लिए लाभार्थियो का चयन लकी ड्रॉ के जरिए होगा।
सब्सिडी पाने के लिए ऑनलाइन करें अप्लाई
हरियाणा सरकार की ओर से 45 HP या उससे अधिक क्षमता वाले ट्रैक्टर पर सब्सिडी का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं। 11 मार्च तक विभाग की वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं। ट्रैक्टर सब्सिडी स्कीम से जुड़ी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर भी कॉल कर सकते हैं। जिला कृषि विभाग से भी जानकारी ले सकते हैं।
ट्रैक्टर पर सब्सिडी पाने के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी
ट्रैक्टर पर सब्सिडी के लिए अनुसूचित जाति के किसानों को अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, बैंक अकाउंट की फोटोकॉपी और कृषि भूमि का रिकॉर्ड पोर्टल पर अपलोड करना होगा। योजना का लाभ सिर्फ प्रदेश के ही व्यक्ति को मिलेगा।