सार

बजाज ऑटो 18 जून को CNG फ्यूल से चलने वाली दुनिया की पहली बाइक लॉन्च करने जा रही है। इसकी जानकारी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने एक इंटरव्यू में दी है। बजाज की इस गाड़ी का नाम ब्रूजर 125 CNG हो सकता है।

ऑटो डेस्क. दुनिया भर में ग्रीन एनर्जी पर चर्चा हो रही है। अब इसे पेट्रोल-डीजल के अल्टरनेटिव ऑप्शन को खोजा जा रहा है। और लोग ही बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमत के कारण दूसरे ऑप्शन को तलाश रहे है। ऐसे में दुनियाभर के बाजारों में सीएनजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल डिमांड बढ़ रही है। अब बजाज ऑटो 18 जून को CNG फ्यूल से चलने वाली दुनिया की पहली बाइक लॉन्च करने जा रही है। इसकी जानकारी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने एक इंटरव्यू में दी है।

जानें क्या हो सकता है मॉडल का नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजाज की इस गाड़ी का नाम ब्रूजर 125 CNG हो सकता है। इस पर कंपनी के MD राजीव बजाज का कहा कि ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण अब सीएनजी मॉडल के साथ बढ़ते रनिंग कॉस्ट से परेशान कस्टमर्स  के लिए होगी। सबसे पहले इसे महाराष्ट्र में लॉन्च किया जाएगा। फिर सीएनजी स्टेशनों के अवेलिबिलिटी के आधार पर लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक में 100CC, 125CC और 150CC की बाइक शामिल है।

CNG बाइक से पॉल्यूशन में आएगी कमी

इस CNG बाइक के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग में पता चला की वह पेट्रोल बाइक की तुलना में कम प्रदूषण करती है। कार्बन-डाइऑक्साइड एमिशन में 50% कार्बन मोनो ऑक्साइड में 75% और नॉन-मीथेन हाइड्रोकार्बन के एमिशन में लगभग 90% कमी देखी गई है। ऐसे में इस बाइक के आने से प्रदूषण को तुलनात्मक रूप से कम किया जा सकता है।

अब की जा रही GST में छूट की मांग

बजाज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने सीएनजी बाइक के बारे में बताते हुए कहा था कि सरकार को इस प्रोडक्ट पर जीएसटी 12% रखे। इससे कस्टमर्स के साथ-साथ कंपनी की मदद मिलेगी।  

यह भी पढें…

मई में लॉन्च हो रही ये गाड़ियां, शानदार फीचर्स से है लैस, देखें लिस्ट