सार
Formula E Race का आयोजन हैदराबाद के बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में होने जा रहा है। साल 2013 के बाद फॉर्मूला वन इंडियन की सबसे बड़ी रेस होने जा रही है। जिसको लेकर हर तरफ जबरदस्त माहौल और उत्साह है।
ऑटो डेस्क : देश में पहली बार इंटरनेशनल फॉर्मूला ई रेसिंग (International Formula E Racing) का आयोजन होने जा रहा है। हैदराबाद (Hyderabad) में तैयारियां अंतिम दौर में हैं। अब तक आपने फॉर्मूला रेसिंग के बारें में सुना होगा लेकिन क्या फॉर्मूला ई रेसिंग के बारें में जानते हैं? अगर नहीं, तो चलिए हम आज आपको इसके बारें में बताते हैं। फॉर्मूला रेसिंग की तरह ही फार्मूला ई रेसिंग की भी शुरूआत हुई है। यह एक तरह का ओपन व्हील ऑटो रेसिंग है, जिसमें बैटरी वाली कारें रेसिंग में हिस्सा लेती हैं। ये एक इलेक्ट्रिक मोटर की तरफ से संचालित की जाती हैं। इन कारों से ध्वनि प्रदूषण कम होता है। ये कारें 80 डेसिबल तक की ध्वनि ही करती हैं, जो पेट्रोल कारों से काफी कम है।
Formula E Race के लिए हैदराबाद तैयार
Formula E Race का आयोजन हैदराबाद के बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में होने जा रहा है। 11 फरवरी, 2022 से देश में पहली बार फॉर्मूला ई रेसिंग कारें फर्राटा भरती दिखाई देंगी। 2013 के बाद फॉर्मूला वन इंडियन की सबसे बड़ी रेस होने जा रही है। जिसको लेकर हर तरफ जबरदस्त माहौल है।
8 साल पहले हुई थी शुरुआत
इस रेसिंग की शुरुआत करीब 8 साल पहले 2014 में हुई थी। तब भारत की तरफ से करुण चंडोक ने इस रेस में भाग लिया था। यह एक इलेक्ट्रिक पावर्ड सिंगल सीटर चैंपियनशिप है, जिसे एफआईए ने हाल ही में दर्जा दिया है। फॉर्मूला ई रेसिंग को ई प्रिक्स भी कहा जाता है। इसका आयोजन दुनिया के बड़े शहरों की सड़कों पर किया जाता है। इस रेस के जरिए इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा मिलता है। भारत में इसका चौथा दौर हैदराबाद में होने जा रहा है। जबकि सातवें दौर में फॉर्मूला ई रेसिंग ब्राजील के साओ पाउलो में आयोजित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
कार है या सिनेमा हॉल : बेजोड़ है BMW की यह कार, बैटरी, रेंज, परफॉर्मेंस और फीचर्स दमदार, देखें Photos
Car Discount : मारुति की इन कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट, कस्टमर्स की मौज !