सार
अब तक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कम रेंज उसकी सबसे बड़ी परेशानी थी लेकिन अब यह परेशानी दूर होने जा रही है। भारतीय मार्केट में अब एक ऐसा स्कूटर आ रहा है, जिसकी रेंज जबरदस्त है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप 300 किलोमीटर तक जा सकते हैं।
ऑटो डेस्क : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicles) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इनमें इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कस्टमर को खूब पसंद आ रही है। कई स्टार्टअप कंपनियां इस सेक्टर में अपने पांव जमाने उतर रही हैं। कस्टमर भी ज्यादातर अच्छे रेंज के स्कूटर को ही चुनते हैं। इसी का ख्याल रखते हुए बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी (Simple Energy) बेहतरीन फीचर्स और रेंज वाला स्कूटर लाने जा रही है, जिसका नाम है सिंपल वन स्कूटर (Simple One Scooter) है। इसकी रेंज कमाल की है और स्पेशिफिकेशंस धांसू।
फुल चार्ज में 300KM दौड़ेगी
सिंपल वन ई-स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर यह 300 किलोमीटर तक दौड़ सकेगी। इसकी टॉप स्पीड ही 105 किमी प्रति घंटे तक की है। यह 2.77 सेकेंड्स में ही 0 से 40 km/h की स्पीड पा सकती है। वैसे तो यह स्कूटर पिछले साल ही पेश कर दिया गया था लेकिन मार्केट में बिक्री नहीं शुरू हो पाई थी।
कमाल के फीचर्स
इस स्कूटर के फीचर्स कमाल के हैं। इसमें 3.2kWh की फिक्स बैटरी और 1.6kWh की रिमूवेबल बैटरी है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसे 300 से ज्यादा किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं। इस स्कूटर में 8.5kW का मोटर भी दिया गया है, जो 11.3 हॉर्स पावर जेनरेट कर सकती है। स्कूटर की बैटरी और चार्जर पर तीन साल की वारंटी भी मिल रही है। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, 30 लीटर स्टोरेज, स्वैपेबल बैटरी, फास्ट चार्जिंग और 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वाले कमाल के फीचर्स हैं।
सिर्फ 1947 रुपए में लाएं घर
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, आप इस स्कूटर को लेना चाह रहे हैं तो सिर्फ 1947 रुपए में घर ला सकते हैं। यानी इसे 1947 रुपए में बुक कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि यह रकम पूरी तरह रिफंडेबल है। इसकी कीमत 1.45 लाख रुपए तक हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्कूटर इसी साल मार्च तक मार्केट में आ जाएगा। तमिलनाडु के शूलागिरी में 100 करोड़ रुपए की लागत से लगाए प्लांट में इसका उत्पादन चल रहा है।
इसे भी पढ़ें
आखिर ऐसी कौन सी टेक्नोलॉजी है, जिससे हवा में उड़ने लगती है ये बाइक, बुकिंग से पहले जान लें
आ गया धमाकेदार ऑफर ! सिर्फ 11000 में घर ला सकते हैं Royal Enfield Classic 350