सार

दुनिया में कुछ साइकिल की कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में हैं। इन साइकिल को बनाने वाली एक कंपनी पर तो कई केस भी दर्ज हो चुके हैं। साइकिल के महंगी होने के पीछे कंपनी नहीं बल्कि इसमें इस्तेमाल किए गए कीमती सामान हैं। 
 

ऑटो डेस्क : अगर आपको एक साइकिल (Bicycle) खरीदनी है तो उसकी कीमत कितनी हो सकती है? 2 हजार, 4 हजार, 10 हजार या 50 हजार आप भी यही सोच रहे होंगे। कुछ लोगों ने तो सबसे महंगी साइकिल बनाने वाली कंपनियों में से एक शेवरले का नाम भी सुना होगा, जिसकी साइकिल की शुरुआती कीमत ही करीब 6 लाख रुपए से होती है। इसे रिपेयरिंग करवाने का खर्च ही 2 से 3 लाख रुपए तक आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे महंगी साइकिल भी आती हैं। जिनकी कीमत इतनी हैं कि आप चाहें तो Rolls-Royce Ghost, Lamborghini Urus, BMW 7 Series जैसी लग्जरी कार खरीद सकते हैं। भरोसा नहीं हो रहा है न, तो खुद ही देख लीजिए..

गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन
दुनिया की सबसे महंगी साइकिल की बात करें तो गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन की कीमत सबसे ज्यादा है। 24k गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन की शुरुआती कीमत 7 करोड़ रुपए है। भारत में इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह यहां उपलब्ध नहीं है। बेवर्ली हिल्स और फैट साइकिल के तौर पर इसकी पहचान होती है। इसे किसी भी रास्ते पर आसानी से चलाया जा सकता है।

ट्रैक बटरफ्लाई मैडोन
सबसे महंगी साइकिल में एक नाम ट्रैक बटरफ्लाई मैडोन का भी है। इसे खरीदना चाहते हैं तो करीब 3 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। डेमियन हर्स्ट ने इसे पिंक और वॉयलेट कलर में बनाया है। इस साइकिल को बनाने वाली कंपनी पर कई तरह के केस भी दर्ज हो चुके हैं। साइकिल में ढेर सारे बटरफ्लाई के पंखों के इस्तेमाल को लेकर लोगों ने शिकायतें की है। इस साइकिल की नीलामी के बाद जो पैसे इकट्ठा हुए हैं, उन्हें कैंसर से पीड़ित लोगों और संस्थानों को दिया गया था।

मेंस 24k गोल्ड रेसिंग बाइक
रोल्स रॉयस लग्जरी कार तो बनाती ही है, कंपनी ने एक हैंड क्राफ्टेड साइकिल भी बनाया था। जिसकी शुरुआती कीमत ही करीब 3 करोड़ रुपए है। ज्यादा कीमत होने के चलते इसे खरीद पाना सबके लिए ठीक वैसे ही है, जैसे रोल्स रॉयस की कार खरीदना सबसे बस की बात नहीं।

द ट्रेक योशिमोटो नारा
दुनिया की सबसे महंगी साइकिल में द ट्रेक योशिमोटो नारा का नाम भी शामिल है। अगर आप इस साइकिल को खरीदना चाहते हैं तो आपको 1.5 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। यह साइकिल ब्लू, यलो और ब्राइट कलर में उपलब्ध है। 

इसे भी पढ़ें
घर में खड़ी साइकिल को भी इलेक्ट्रिक बना देगा ये जुगाड़, 25kmph की देगी स्पीड

Top Mileage Scooters : कम दाम में चाहिए दमदार माइलेज तो घर लाएं ये 5 स्कूटर