कम सेफ्टी रेटिंग वाली 4 पॉपुलर कारें
आजकल ज़्यादातर लोग कार खरीदने से पहले उसकी सेफ्टी रेटिंग ज़रूर चेक करते हैं। लेकिन, भारत में कुछ ऐसी कारें भी हैं जिनकी सेफ्टी रेटिंग काफी कम है। हैरानी की बात ये है कि इन कारों की बिक्री बाकी कारों के मुकाबले काफी ज़्यादा है।

आजकल कार की सेफ्टी बहुत ज़रूरी है। ज़्यादातर लोग कार खरीदने से पहले उसकी सेफ्टी रेटिंग देखते हैं। लेकिन, भारत में कुछ ऐसी कारें भी हैं जिनकी सेफ्टी रेटिंग कम है। हैरानी की बात ये है कि इन कारों की बिक्री अच्छी है। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ कारों के बारे में।
वैगनआर - 1 स्टार
भारत की पॉपुलर कार वैगनआर को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ़ 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार को एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 19.69 पॉइंट्स मिले हैं। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से सिर्फ़ 3.40 पॉइंट्स मिले हैं।
अर्टिगा - 1 स्टार
मारुति की पॉपुलर 7 सीटर कार अर्टिगा को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ़ 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार को एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 23.63 पॉइंट्स मिले हैं। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 19.40 पॉइंट्स मिले हैं।
एस-प्रेसो - 1 स्टार
मारुति की मिनी SUV एस-प्रेसो को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ़ 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार को एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 20.03 पॉइंट्स मिले हैं। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से सिर्फ़ 3.52 पॉइंट्स मिले हैं।
इग्निस - 1 स्टार
नेक्सा डीलरशिप की एंट्री लेवल कार इग्निस को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ़ 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार को एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 16.48 पॉइंट्स मिले हैं। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से सिर्फ़ 3.86 पॉइंट्स मिले हैं।
Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi