ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदो, पाओ 25000 Rs. की छूट-10000 Rs. कैशबैक
- FB
- TW
- Linkdin
कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना मुख्य केंद्र स्थापित करने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने अपने 450X और 450 अपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ₹25,000 तक के ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर में 8 साल की बैटरी वारंटी के साथ-साथ कैशबैक और मुफ्त चार्जिंग की सुविधा भी शामिल है। इन ऑफ़र में छूट, विस्तारित बैटरी वारंटी, कैशबैक और एथर ग्रिड पर मुफ्त चार्जिंग सुविधाएं शामिल हैं। एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर आपको ₹10,000 तक का कैशबैक मिल सकता है। इस तरह के विशेष ऑफर की घोषणा करके, एथर एनर्जी ने भारतीय ऑटो बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
एथर एनर्जी ने 450X और 450 अपेक्स पर ₹25,000 तक के फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है। प्रो पैक एक्सेसरी के साथ दोनों में से कोई भी स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बैटरी पर 8 साल की एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है। एथर ग्रिड पर एक साल तक मुफ्त चार्जिंग की जा सकती है। इससे ₹5,000 तक की बचत होगी। इसके अलावा, स्कूटर की खरीद पर अतिरिक्त ₹5,000 की छूट भी मिल रही है। इतना ही नहीं, चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से ईएमआई लेनदेन पर ₹10,000 तक का कैशबैक भी मिल रहा है।
Ather 450X बाजार में 2.9kWh और 3.7kWh बैटरी क्षमता वाले दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इनमें से एक 111 किमी और दूसरा 150 किमी की दूरी तय कर सकता है। यह स्कूटर अधिकतम 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स नेविगेशन, ऑल-एलईडी लाइटिंग, हिल-होल्ड असिस्ट और पांच राइडिंग मोड के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। स्मार्ट इको में इको, राइड, स्पोर्ट और वॉर्प फीचर हैं।
Ather 450 Apex EV निर्माता के लाइनअप में सबसे प्रीमियम स्कूटर है। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटे है और यह 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 2.9 सेकंड में पकड़ लेता है। इसमें 7kW का पीक पावर आउटपुट है। अपेक्स में ऑल-एलईडी लाइट्स, ट्रांसपेरेंट बॉडी पैनल और इंडियम ब्लू पेंट इसे शानदार लुक देते हैं। इसका मुकाबला Ola S1 प्रो, TVS X और सिंपल वन से है।
एथर के पास वर्तमान में अपने पोर्टफोलियो में तीन से चार पेशकशें हैं। वे 450S, 450X, 450 अपेक्स और रिस्टा हैं। इन चारों में से रिस्टा एथर का लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जो लोग नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह एक अच्छा मौका है।