5 सबसे प्रीमियम फीचर्स वाली Bikes...हर यूथ ही हैं पसंद, लुक एकदम धांसू
- FB
- TW
- Linkdin
Bajaj Pulsar N160
यूथ को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली बाइक में से एक इस मोटरसाइकिल में OBD2 और E20 फ्यूल-कॉम्प्लीयंट के साथ 164.82 cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल इंजन पावर के लिए दी गई है। अगर इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको 1,29,645 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इस बाइक का लुक बेहद कमाल है।
Bajaj Pulsar NS160
इस लिस्ट की दूसरी बाइक पल्सर NS160 है, जिसकी कीमत 1.35 लाख रुपए है। Pulsar NS160 बाइक 2022 मॉडल की तुलना में 10 हजार रुपए के करीब ज्यादा महंगी है। हालांकि, इसमें 160.3cc का ऑयल-कूल्ड इंजन कंपनी देती है। स्पोर्टी लुक में यह हर किसी को आकर्षित करती है।
TVS Apache RTR 200
इस लिस्ट की तीसरी बाइक अपाचे की है। फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लोडेड यह बाइक हर युवा का क्रेज है। इसकी दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को यह खूब पसंद आती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए है।
Bajaj Pulsar NS200
199.5cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर BS-6 कंप्लायंट इंजन के साथ आ रही इस बाइक की पावर जबरदसत् है। 1.47 लाख रुपए खर्च कर आप इस बाइक को घर ला सकते हैं। इस बाइक पर चलने का अलग ही मजा और एक्सपीरिएंस है।
Yamaha FZ 25
Yamaha FZ 25
इस लिस्ट की पांचवी और आखिरी बाइक यामाहा की है। जिसमें 249cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिल रहा है। इस बाइक की कीमत 1.50 लाख रुपए है। इसका लुक काफी अट्रैक्टिव है।
इसे भी पढ़ें
5 सबसे तेज E-Bikes : पलक झपकते ही करती हैं हवा से बात, रेंज और टॉप स्पीड दमदार
बेहद स्टाइलिश अवतार में आ रही रॉयल एनफील्ड हंटर 650cc...जबरदस्त पावरट्रेन, कीमत भी ज्यादा नहीं