सार

सरकार ने सब्सिडी के तौर पर FAME 2 योजना के लिए 10,000 करोड़ रुपए तय की थी। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड को देखते हुए भारी उद्योग मंत्रालय ने प्रोत्साहन राशि को 10,000 रुपए प्रति kWh से बढ़ाकर 15,000 रुपए कर दिया था।

ऑटो डेस्क : इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम 1 जून 2023 से बढ़ने जा रहे हैं। अब आपको ई-स्कूटर्स खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। दरअसल, केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स पर दी जाने वाली FAME 2 सब्सिडी घटाने जा रही है। इसका असर कस्टमर्स की जेब पर पड़ेगा। सब्सिडी कम होने से ई-बाइक और स्कूटर के दाम बढ़ जाएंगे। आइए जानते हैं क्या है फेम 2 सब्सिडी और इसके कम होने के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतें कितनी बढ़ जाएंगी...

फेम 2 सब्सिडी क्या है

FAME मतलब फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक एंड हाइब्रिड व्हीकल्स इन इंडिया...पर्यावरण के अनुकूल वाहनों के उत्पादन और बिक्री को बढ़ावा देने के लिए साल 2015 में इस योजना को सरकार लेकर आई थी। 1 अप्रैल, 2019 को इसका दूसरा फेज शुरू हुआ था। मार्च 2022 तक इसकी वैलिडिटी थी, हालांकि इसे 31 मार्च, 2024 तक बढ़ा दिया गया था। सरकार ने सब्सिडी के तौर पर FAME 2 योजना के लिए 10,000 करोड़ रुपए तय की थी। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड को देखते हुए भारी उद्योग मंत्रालय ने प्रोत्साहन राशि को 10,000 रुपए प्रति kWh से बढ़ाकर 15,000 रुपए कर दिया था। जिसके बाद इस सेगमेंट में काफी तेजी आई थी।

1 जून से कितनी कम हो जाएगी फेम 2 सब्सिडी

सरकार 1 जून, 2023 से FAME सब्सिडी को कम करने जा रही है। अब यह 15,000 रुपए प्रति kWh से कम होकर 10,000 रुपए प्रति kWh हो जाएगी। वहीं, एमआरपी पर 40 प्रतिशत सब्सिडी को भी घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया जाएगा।

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के दाम

वर्तमान में भारत में कुछ पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड सबसे ज्यादा है। अगर उनकी कीमतों की बात करें तो एथर 450X की 98,079 रुपए से 1.28 लाख रुपए तक दाम है। बजाज चेतक 1.22 लाख रुपए से लेकर 1.52 लाख रुपए तक आती है। टीवीएस आई क्यूब 1.06 लाख रुपए, ओला एस1 एयर 84,999 रुपए से 1.10 लाख रुपए, एस1 1.15 लाख रुपए और एस1 प्रो 1.25 लाख रुपए में आती है।

1 जून से कितने बढ़ जाएंगे ई-स्कूटर की कीमतें

  • Ather 450X की कीमत 1 जून से 32,500 रुपए तक बढ़ सकती है।
  • Okaya Faast F Series इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम 45,000 रुपए तक बढ़ जाएंगे।

इसे भी पढ़ें

अब बार-बार चार्ज करने की झंझट से छुटकारा, होंडा लाया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, इसके आगे सब फेल!

 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के आगे फीकी पड़ जाएगी Ola और Ather की चमक! 300 किमी की रेंज, दाम बेहद कम