सार
रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग स्क्रैंब्लर 440 का सीधा मुकाबला हाल ही में आई हार्ले डेविडसन एक्स 440 से माना जा रहा है। यह मोटरसाइकिल 3 वैरिएंट्स और 3 कलर ऑप्शंस में आती है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.29 लाख रुपए है।
ऑटो डेस्क : हार्ले-डेविडसन X440 और ट्रायम्फ स्पीड 400 को टक्कर देने रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) एक-दो नहीं बल्कि 3 नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। मतलब कुछ महीनों में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में रॉयल इनफील्ड की नई बाइक्स देखने को मिल जाएंगी। कंपनी का प्लान है कि दो बाइक तो इसी साल लॉन्च कर दिए जाए और एक को अगले साल किसी भी वक्त सड़क पर उतारा जाए। अगर आप रॉयल इनफील्ड की कोई बाइक खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा इंतजार आपको और बेहतर बाइक दिला सकता है।
रॉयल एनफील्ड की 3 बाइक लॉन्च होगी
रॉयल एनफील्ड का प्लान है कि 350cc-450cc की रेंज में तीन नई मोटरसाइकिल उतारकर वह अपनी पकड़ और मजबूत बनाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली बाइक न्यू जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 इसी साल सितंबर में लॉन्च हो सकती है। दूसरी बाइक नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन साल के आखिरी तक नवंबर में आ सकती है। वहीं, तीसरी मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड स्क्रैंब्लर 440 अगले साल कंपनी भारतीय मार्केट में ला सकती है।
न्यू जेनरेशन बुलेट 350 (New Generation Bullet 350)
इस मोटरसाइकिल को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें पावरफुल 346cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलने की उम्मीद है। इसके डिजाइन में कॉस्मेटिक बदलाव कंपनी कर सकती है। बेहतर लंबर सपोर्ट के साथ नया सिंगल-पीस सीट सेटअप, हेडलैंप, टेललैंप और रियरव्यू मिरर के चारों ओर क्रोम ट्रीटमेंट, के साथ ही एक टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक, वायर-स्पोक व्हील और एक सिंगल-साइड एग्जॉस्ट कैनेस्टर भी कंपनी दे सकती है।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैंब्लर 440 (Royal Enfield Scrambler 440)
नई हिमालयन की अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। जबकि कोडनेम D4K वाला रॉयल एनफील्ड स्क्रैंबलर 440 भी काफी खास हो सकता है। इसमें एक एयर या ऑयल-कूल्ड 440cc इंजन मिल सकता है। हालांकि, कहा यह जा रहा है कि इसकी इंजन क्षमता हिमालयन 450 के मुकाबले कम होगी। अगले कुछ महीनों में यह लॉन्च हो सकती है।
इसे भी पढ़ें
Royal Enfield Bobber : 350cc इंजन के साथ आ रही रॉयल एनफील्ड बॉबर, लुक, माइलेज, फीचर सब झक्कास
Ducati Panigale V4 R : 70 लाख की सुपरबाइक की 7 खूबियां, सॉलिड है पावर-परफॉर्मेंस !