सार

इस जींस को आप उसी तरह पहन सकते हैं, जैसे सामान्य जींस पहनते हैं। जींस का एयरबैग डिफ्लेट होने के बाद इसके CO2 कार्ट्रिज को रिप्लेस करना पड़ता है। इसे आप खुद से ही रिप्लेस कर सकते हैं।

ऑटो डेस्क : अब बाइक चलाते वक्त आप और भी ज्यादा सेफ रहेंगे। क्योंकि एक ऐसा जींस आ गया है, जिसे पहनने के बाद एक्सीडेंट होने पर भी आप पूरी तरह महफूज रहेंगे। स्वीडिश ब्रांड मो'साइकिल (Mo'cycle) ने एयरबैग जींस (Bike Airbag Jeans) तैयार किया है, जो अगले महीने से बिक्री के लिए आ जाएगा। इस एयरबैग जींस को पहनने के बाद आप पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। दुर्घटना होने की स्थिति में यह जींस शरीर के निचले हिस्से को सेफ रखेगा। आइए जानते हैं यह जींस किस तरह काम करेगा..

अब बाइक चलाते समय सेफ रखेगा एयरबैग जींस

कंपनी ने इस एयरबैग जींस में कार्बन डाइ ऑक्साइड (CO2) कार्ट्रिज दिया है, जिसे आप रिप्लेस कर सकते हैं। बाइक चलाने के दौरान जींस को पहनने के बाद इसकी स्ट्रीप को बाइक के शॉकर, फ्रेम या फुट रेस्ट या फिर किसी पार्ट में बांधना होता है. एक्सीडेंट के दौरान जब बाइक राइडर नीचे गिरता है, तब एयरबैग का स्ट्रीप खिंच जाता है और अलग होकर एयरबैग को एक्टिव कर डिप्लॉय कर देता है। इस स्ट्रीप का काम जींस को बाइक से अटैच करना होता है। यह पूरी तरह इलास्टिक लेदर से तैयार किया गया है। यह तब तक नहीं निकलता, जब तक बाइक राइडर को तेज का झटका नहीं लगता है। ऐसा होने पर यह खिंच जाता है और एक्टिव होकर राइडर को सुरक्षित बनाता है।

कैसे काम करता है यह एयरब जींस एयरबैग

जींस एयरबैग के पीछे स्प्रिंग लोडेड पिस्टन की तकनीक काम करती है. यह CO2 कार्टिज को छेद देता है और गैस रिलीज करता है, जिससे जींस में लगा एयरबैग फुल जाता है. यह प्रक्रिया इतनी तेजी से होता है कि राइडर को नीचे गिरने से पहले ही बैग पूरी तरह फुल जाता है. जींस का फैब्रिक घर्षण प्रतिरोधी बनाया गया है लेकिन यह सामान्य डेनिम जैसा ही दिखता है. एक्टिव होने से पहले एयरबैग दिखाई ही नहीं देता और जैसे ही इसे ट्रिगर होने का संकेत मिलता है तो मिलीसेकंड में ही डिप्लॉय हो जाता है.

कैसे बदला जाता है CO2 कार्ट्रिज

जींस का एयरबैग डिफ्लेट होने के बाद इसके CO2 कार्ट्रिज को रिप्लेस करना पड़ता है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। कंपनी आपको इतने उपकरण देती है कि आप खुद से ही इसे रिप्लेस कर सकते हैं।

किस तरह इस्तेमाल करते हैं यह एयरबैग जींस

इस जींस को आप उसी तरह पहन सकते हैं, जैसे सामान्य जींस पहनते हैं। यह जींस दो पार्ट में तैयार है। पहला पार्ट रेगुलर, स्ट्रेची और वेंटिलेटेड जींस है, सिर्फ इसके फैब्रिक में थोड़ा-बहुत बदलाव है। वहीं, दूसरा पार्ट- एयरबैग मॉड्यूल है, जिसे जींस के अंदर यूज किया गया है। डिप्लॉयमेंट से पहले यह पूरी तरह अदृश्य होता है। इस जींस में घुटनों की सेफ्टी के लिए खास प्रोटेक्टर लगाया गया है, जो एक्सीडेंट के दौरान घुटनों को सुरक्षित रखता है।

क्या इस एयरबैग जींस को धुल भी सकते हैं

हां, गंदा होने पर इस एयरबैग जींस को धुल सकते हैं। ऐसा करने के लिए एयरबैग मॉड्यूल को चेन खोलकर अलग करना होता है। इसके बाद सामान्य जींस की तरह इसकी धुलाई कर सकते हैं। यह एयरबैग जींस ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध है.

एयरबैग जींस की प्राइस

आए दिन होते रोड एक्सीडेंट को देखते हुए यह एयरबैग जींस काफी उपयोगी है। अभी तक कार में ही ऐसा फीचर देखने को मिलता था लेकिन अब बाइक में भी ऐसी सेफ्टी मिलेगी। इस एयरबैग जींस की प्राइस 499 डॉलर यानी 41,317 रुपए है।

इसे भी पढ़ें

Photos : यूथ की फेवरेट हैं ये 5 Bikes, फीचर्स और रफ्तार का कोई मुकाबला ही नहीं

 

सिंगल चार्ज में 100-200KM तक रेंज, 1.5 लाख कीमत, ये हैं 5 सबसे बेस्ट Electric Bikes