सार
लकड़ी से बने बुलेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसका एक-एक पार्ट लकड़ी से बना है। यह बिना पेट्रोल के चलता है। अब तक 40 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। हर कोई इस टैलेंट की तारीफ कर रहा है।
ऑटो डेस्क : आजतक आपने एक से बढ़कर एक देसी जुगाड़ देखा होगा लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं, उस पर आपको यकीन नहीं होगा। एक बंदे ने लकड़ी से पूरा का पूरा बुलेट (wooden made Bullet) बना डाला है। इस बुलेट का एक-एक पार्ट लकड़ी से बनाया गया है। आप सोच रहे होंगे की यह केवल शो-पीस होगा। बिल्कुल नहीं, लकड़ी से बना यह बुलेट तेजी से दौड़ता है, वो भी बिना पेट्रोल के...आइए देखते हैं इस गजब के देसी जुगाड़ का वीडियो...
गजब का जुगाड़, लकड़ी से बना डाला बुलेट
इंस्टाग्राम पर hunter_bebak_kalam नाम से एक पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में लकड़ी की बनी बुलेट को दिखाया गया है। इस बाइक को देखकर हर कोई हैरान है। बुलेट का एक-एक पार्ट लकड़ी से बना है। इसमें लकड़ी का फ्यूल टैंक और लकड़ी का ही साइलेंसर है। अब तक 40 लाख से ज्यादा बार इस वीडियो को देखा जा चुका है।
पेट्रोल नहीं ऐसे दौड़ता है जुगाड़ का बुलेट
इस वीडियो में दिख रहा है कि एक बंदा काले रंग की बुलेट पर बैठा है। इसे देखकर अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है कि यह लकड़ी से बना है। इसका लुक बुलेट जैसा ही है। इसकी आवाज भी बुलेट जैसी ही निलती है। सबसे खास बात कि इसे बिना पेट्रोल के दौड़ा सकते हैं। युवक ने इस बाइक में चार्जेबल बैटरी का इस्तेमाल किया है। फ्यूल टैंक में म्यूजिक सिस्टम लगाया है। वीडियो सोशल मीडिया पर 1 मार्च को शेयर किया गया था।
भाई ने दिल खुश कर दिया
सोशल मीडिया पर युवक का टैलेंट देख हर कोई तारीफ कर रहा है। कई लोगों ने लिखा कि भाई ने तो दिल खुश कर दिया है। यह तकनीकी देश के अंदर ही रहनी चाहिए। इतना जबरदस्त जुगाड़ और टैलेंट सिर्फ भारत में ही देखने को मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें
अट्रैक्टिव लुक, पावरफुल इंजन...धूम मचाने आ रही है Mahindra की धांसू बाइक