Bajaj Chetak EV: जानें कीमत और धांसू माइलेज
बजाज ऑटो नए CNG बाइक के लॉन्च के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर और ई-रिक्शा लाने की तैयारी में है। कंपनी का टारगेट फेस्टिवल सीजन तक 100,000 गाड़ियों की बिक्री का है।
| Published : Aug 27 2024, 02:23 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बजाज ऑटो लगातार नए उत्पाद लॉन्च कर रहा है। बजाज ऑटो के सीईओ, राजीव बजाज ने कहा कि दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 के लॉन्च के बाद, कंपनी "जल्द ही एक और CNG बाइक लॉन्च करेगी"।
इसके अलावा, बजाज ऑटो अगले महीने एथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल और तिपहिया वाहन प्रदर्शित करने की योजना बना रहा है। कंपनी अगले साल की शुरुआत में नए चेतक प्लेटफॉर्म के साथ किफायती और प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करेगी। त्योहारी सीजन तक 100,000 गाड़ियों की मंथली बिक्री का टारगेट है।
बजाज ने कंपनी की प्रगति पर कहा, "हम इस त्योहारी सीजन तक 100,000 स्वच्छ ऊर्जा वाहनों की मासिक बिक्री और उत्पादन के शिखर पर पहुंचने की राह पर हैं।" 2 किलो CNG सिलेंडर और 330 किमी की रेंज वाले 2 लीटर पेट्रोल टैंक वाली फ्रीडम 125 की 2,000 यूनिट पहले ही भेज दी गई हैं।
बजाज ने कहा, "हमें उम्मीद है कि हम अगस्त में 8,000-9,000 फ्रीडम 125 CNG बाइक की डिलीवरी करेंगे। जनवरी तक हम 40,000 CNG मोटरसाइकिल तक पहुंच जाएंगे।" उन्होंने यह भी पुष्टि की कि अगले वित्तीय वर्ष में एक ई-रिक्शा लॉन्च किया जाएगा। बजाज ऑटो 36% बाजार हिस्सेदारी के साथ इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन सेगमेंट में अग्रणी है।
उन्होंने कहा, "इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों में हमारी बाजार हिस्सेदारी 36% है; हम इसे 80% तक ले जाना चाहते हैं।" बजाज चेतक स्कूटर की कीमत 99 हजार रुपये से शुरू होती है। बजाज ने कहा कि 7 वेरिएंट में आने वाला यह स्कूटर 113 से 136 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देता है।