सार

 BMW कंपनी अपनी बाइक्स में अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats) उपलब्ध कराने जा रही है। इसमें 3 डिफरेंट फोम पैड्स दिए जाएंगे। जिसमें राइडर अपनी बाइक की सीट की चौड़ाई को इच्छानुसार अडजस्ट कर सकेंगे। 

ऑटो डेस्क, Adjustable Seat Feature For BMW Motorcycles :  जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू लग्जरी कारों के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है। ये कंपनी शानदार और आधुनिक बाइक और स्कूटर के प्रोडक्शन के लिए भी जानी जाती है। वहीं ये कंपनी नए- नए आइडिया के जरिए अपने ग्राहकों को कुछ ना कुछ नई पेश कश करती रहती है। वहीं BMW अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिसमें मोटरसाइकिल चालक अपनी सिटिंग को एडजस्ट कर सकेगा। राइडर अपनी सीट की चौड़ाई को कम या ज्यादा कर सकेगा।  

3 अलग-अलग फोम पैड्स
ऑटोकार इंडिया ने इस फीचर्स के बारे में रिपोर्ट करते हुए लिखा है कि बीएमडब्ल्यू कंपनी अपनी बाइक्स में अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats) उपलब्ध कराने जा रही है। इसमें 3 डिफरेंट फोम पैड्स दिए जाएंगे। इन फोम पैड्स में एक फ्रंट की तरह फिक्स होगा और बाकी दो फोम पैड्स, लेफ्ट और राइट में डाउन पोजीशन में दिए जाएंगे। राइडर जरुरत के मुताबिक इन सीट्स को खोल या बंद कर सकेगा। इन फोम पैड्स के अलग-अलग सीट कवर दिए जाएंगे। लंबी दूरी तय करते समय ये सीट काफी आरामदायक फील करायेगी।   

राइडर की कंफर्ट पर पूरा फोकस
बीएमडब्ल्यू अपनी मोटरसाइकिल में जिस अडजस्टेबल सीट फीचर को जोड़ने जा रही है, ये ऑटो मोड में होगा या फिर इसे मैनुअल रखा जाएगा इस संबंध में जानकारी शेयर नहीं की गई है। पूरी दुनिया में इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल पर तो फोकस किया ही जा रहा है साथ ही राइडर को कंफर्ट देने की दिशा में भी तेजी से काम किया जा रहा है। 

BMW R 1250 GS बाइक में मिलेगा स्पेशल फीचर
 अब ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने व्हीकल में सिटिंग सेगमेंट पर खासा ध्यान दे रही हैं। इसमें सीट की हाइट के साथ ही अन्य अडस्टेबल फीचर ऐड किए जा रहे हैं। कंपनियों की कोशिश राइडिंग के दौरान चालक को किसी भी तरह की टेंशन से बचाने की है।  मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि साल 2023 में लॉन्च की जाने वाली BMW R 1250 GS जैसी बाइकों में अडजस्टेबल सीट फीचर दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-
माइक्रोसॉफ्ट डील से सोनी कॉर्प का हुआ 14 साल बाद सबसे बड़ा नुकसान, एक दिन में करीब 1.5 लाख करोड़ डूबे
Toyota Hilux pick-up कुछ घंटों में कर दिया जाएगा लॉन्च, लुक और खूबियों में देगा Fortuner को टक्कर
सरकार ने Green Energy को बूस्‍टर डोज, IREDA को 1500 करोड़ रुपए देने की कैबिनेट से मिली मंजूरी
Paytm Share Price: दो महीने में निवेशकों के डूब गए एक लाख रुपए ज्‍यादा, जानिए कैसे