सार

Hero Destini 125 'XTEC  भारत में सभी अधिकृत हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप पर दो ट्रिम्स में  उपलब्ध कराया गया है। इसके  बेस मॉडल को 69,900 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में खरीदा जा सकता है, वहीं उच्च-स्पेक डेस्टिनी 125 एक्सटीईसी की कीमत ₹ 79,990 (एक्स -शोरूम, दिल्ली) है।

ऑटो डेस्क ।  हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुवार को डेस्टिनी 125 एक्सटीईसी को 79,990 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च करने का ऐलान किया है। नया स्कूटर नए एलईडी हेडलैम्प्स, fresh chrome के साथ लेटेस्ट रेट्रो डिज़ाइन और थीम कंपोनेंट को पैक करता है। इसके अलावा स्कूटर में नया नेक्सस ब्लू कलर ऑप्शन भी दिया गया है।

ये भी पढ़े-  यात्री, स्कूल बसों में फायर अलार्म, Fire protection सिस्टम अनिवार्य : MoRTH, गलत लेन में चले तो भारी जुर्माना

 दो ट्रिम्स में  उपलब्ध
हीरो डेस्टिनी 125 भारत में सभी अधिकृत हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप पर दो ट्रिम्स में  उपलब्ध कराया गया है। इसकी बेस मॉडल की कीमत 69,900 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में खरीदा जा सकता है, उच्च-स्पेक डेस्टिनी 125 एक्सटीईसी की कीमत ₹ 79,990 (एक्स -शोरूम, दिल्ली) है।

ये भी पढ़ें-  Petrol Diesel Rate: ये 10 देश जहां मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल, भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा चुकाना पड़ता है

i3S टेक्नोलॉजी
नई Destini 125 XTEC की कुछ खासियतों में इसकी i3S टेक्नोलॉजी, (Idle Stop-Start System) और कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया डिजी एनालॉग स्पीडोमीटर शामिल है। इसके अलावा, स्कूटर में यूएसबी चार्जर, साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ और बड़ी आरामदायक सीट के साथ बैकरेस्ट सपोर्ट भी दिया गया है। Destini 125 XTEC 125cc BS6- delivers इंजन से पावर जनरेट करता है जो 7,000 RPM पर 9bhp और 5,500 पर 10.4 NM का टार्क जनरेट करता है।

 XTEC technology पैकेज
हीरो मोटोकॉर्प के स्ट्रैटेजी और ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग के हैड मालो ले मैसन ( Malo Le Masson) ने कहा, नई तकनीक और सेगमेंट फर्स्ट फीचर के लिए  XTEC technology पैकेज ने अपना काम शानदार तरीके से शुरू कर दिया है। हमने बड़ी सफलता के साथ ग्लैमर 125, प्लेजर+ 110 पर XTEC editions पेश किए और आज डेस्टिनी 125 को भी लॉन्च किया है, जो इसकी लोकप्रियता को और मजबूत करेगा।

ये भी पढ़ें-  यूक्रेन से युद्घ के बाद लगे प्रतिबंधों के बीच भारत का रूस से रुपए में क्रूड खरीदने का कोई विचार नहीं

बैकरेस्ट सहित शानदार फीचर्स मिलेंगे
डेस्टिनी एक्सटीईसी में एक क्रोम स्ट्रिप, elegant speedometer artwork, पूरी तरह बैक सपोर्ट के लिए बैकरेस्ट जिसमें हैंडल कवर के जरिए एक क्लासिक डैश शामिल है, साथ ही इसके नए एलईडी हेडलैम्प और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से नई टेक्नालॉजी को भी शामिल किया है। यदि आप एक शानदार commuterर की तलाश में हैं जो स्मार्ट हो, तो Destini 125 XTEC वर्जन आपके लिए है!"

ये भी पढ़ें-  Russia-Ukraine war ने बढ़ाई भारत के गेहूं की ताकत, दुनियाभर में बढ़ी मांग, कीमतें स्थिर रखने में की मदद