83598 Rs. में जबरदस्त माइलेज! नई Hero Glamour बाइक लॉन्च
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी अपडेटेड Glamour बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नई Glamour दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। कीमत 83,598 Rs. और 87,598 Rs. है। 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन वाली यह बाइक 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
| Published : Aug 26 2024, 12:03 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड Glamour बाइक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹83,598 तय की है। 2024 Hero Glamour दो वेरिएंट्स - ड्रम और डिस्क में उपलब्ध है।
इसमें डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत ₹87,598 (एक्स-शोरूम) है। हीरो Glamour की कीमत में ₹1200 की कमी आई है। हीरो Glamour के फीचर्स की बात करें तो हीरो Glamour में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ड्यूल रियर शॉक सस्पेंशन मिलता है।
यह अलॉय व्हील्स, ड्रम या डिस्क ब्रेक का विकल्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइट्स, फोन चार्जिंग आउटलेट और कई अन्य सुविधाओं के साथ आता है। 2024 Hero Glamour में 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है।
यह इंजन 10.72 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है। नई हीरो Glamour कुल चार रंगों में उपलब्ध है।
इसमें कैंडी ब्लेजिंग रेड, टेक्नो ब्लू-ब्लैक, ब्लैक मैटेलिक सिल्वर और स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक जैसे रंग शामिल हैं। वहीं, हीरो Glamour का मुकाबला अपने सेगमेंट में Honda Shine 125 (होंडा शाइन 125) से है।
कहा जा रहा है कि इस सेगमेंट में नई हीरो Glamour बाइक एक बेहतरीन बाइक होगी। इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि हीरो Glamour बाइक 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।