सार

बजाज की कोई भी बाइक ऑनलाइन खरीदने पर जबरदस्त छूट मिल रही है। कंपनी की तरफ से कई कार्ड ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। यह सुविधा देश के 25 शहरों में उपलब्ध है, जिसे बाद में बाकी शहरों में शुरू किया जाएगा।

ऑटो डेस्क : बजाज की बाइक खरीदने के लिए अब आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है। घर बैठे-बैठे भी आप पल्सर, डोमिनार या एवेंजर जैसी कोई बाइक ऑर्डर कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर ये सुविधा मिल रही है। दरअसल, बजाज अपनी बाइक्स बेचने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप की है। जिससे बजाज की कोई बाइक खरीदने पर 5,000 रुपए की छूट मिल रही है। इसके अलावा कंपनी 1 साल तक बिना ब्याज EMI जैसे ऑफर्स भी दे रही है। फिलहाल अभी यह सुविधा देश के सिर्फ 25 शहरों में ही है। आने वाले समय में बाकी शहरों में इसे शुरू किया जाएगा।

फ्लिपकार्ट पर बजाज की कौन सी बाइक

बजाज ऑटो अपनी 20 बाइक की बिक्री के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ जो करार किया है, उसमें 100 सीसी से 400 सीसी तक की बाइक मिल रही हैं। इस डील में बजाज की लेटेस्ट लॉन्च बाइक फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक नहीं है। हालांकि, कहा जा रहा है कि जल्द ही इसे भी ऑनलाइन बिक्री के लिए लाया जा सकता है। फिलहाल अभी जिन बाइक्स को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं, उनमें बजाज की पल्सर 125, पल्सर 220, पल्सर एन 160, पल्सर एनएस 125, पल्सर 150, डोमिनार 250, डोमिनार 400, एवेंजर 220 क्रूज, एवेंजर 160 स्ट्रीट, प्लैटिना 100, प्लैटिना 110, सीटी 110एक्स शामिल हैं।

क्या है बजाज का प्लान

बजाज ऑटो लिमिटेड के बाइक बिजनेस के चेयरमैन सारंग कनाडे ने इस करार की जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी का प्लान कुछ नया करना है। इससे बाइक खरीदने के नए तरीके की शुरुआत हुई है। ये एक तरह का इनोवेशन है, जिसका फायदे कंपनी और कस्टमर्स दोनों को हो सकता है।

फ्लिपकार्ट से कितने दिन में आएगी बाइक

अगर आप फ्लिपकार्ट से बजाज की कोई बाइक ऑर्डर करते हैं तो आपको एक्स-शोरूम कीमत पर ही गाड़ी खरीदनी होगी। ऑर्डर के बाद फ्लिपकार्ट बजाज के किसी डीलर से संपर्क करवाएगी, जो इंश्योरेंस, आरटीओ रजिस्ट्रेशन, KYC डॉक्यूमेंट्स और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 8-12 दिन या करीब दो हफ्ते में बाइक की डिलीवरी घर कर देगा।

इसे भी पढ़ें

1.75 लाख रुपए सस्ती मिल रही ये धांसू कार, जल्दी करें, ऑफर सीमित समय के लिए

 

सिर्फ महीने में 5 हजार रुपए देकर उठा लाइए कार, कीमत मोटरसाइकिल के बराबर