सार

रॉयल एनफील्ड की नई Classic 650 बाइक का इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जल्द ही इस दमदार बाइक की कीमत का ऐलान करेगी। कुछ हफ़्ते पहले 2024 मोटरवेज़ इवेंट में इस बाइक को पेश किया गया था।

इकॉनिक अमेरिकन टू-व्हीलर ब्रांड रॉयल एनफील्ड की नई Classic 650 बाइक का इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जल्द ही इस दमदार बाइक की कीमत का ऐलान करेगी। कुछ हफ़्ते पहले 2024 मोटरवेज़ इवेंट में इस बाइक को पेश किया गया था। अपने शानदार लुक की वजह से इसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। आइए जानते हैं इसकी खासियतें। 

डिज़ाइन और फीचर्स
रॉयल एनफील्ड Classic 650 अपने रेट्रो लुक और नए फीचर्स के लिए जानी जाती है। मोटरवेज़ में दिखाई गई यह बाइक अपने क्लासिक डिज़ाइन और बेहतरीन फिनिशिंग की वजह से सबका ध्यान खींच रही थी। रॉयल एनफील्ड के 650 सीसी ट्विन इंजन प्लेटफॉर्म पर यह बाइक बनी है। रेट्रो और मॉडर्न का मिक्स चाहने वालों के लिए Classic 650 एक बेहतरीन विकल्प है।

इंजन
पावर के लिए, नई रॉयल एनफील्ड Classic 650 में 648 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन होगा, जो 47 पीएस की पावर और 52.3 एनएम का टॉर्क देता है। यह वही एयर/ऑयल-कूल्ड मोटर है जो बाकी RE 650 बाइक्स को पावर देता है। ट्रांसमिशन के लिए स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स है। फीचर्स की बात करें तो कस्टमाइजेशन प्रोग्राम के तहत RE Classic 650 में ट्रिपर नेविगेशन मिल सकता है। 

क्या होगी कीमत?
Super Meteor 650 और Shotgun 650 के बीच Classic 650 को पोजिशन किया जाएगा। रॉयल एनफील्ड Classic 650 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.6 लाख रुपये होने की उम्मीद है। हालांकि, अलग-अलग कलर ऑप्शन के हिसाब से कीमत में थोड़ा बदलाव हो सकता है। Super Meteor 650 और Shotgun 650 के बीच इस बाइक को रखा जाएगा। Shotgun 650 के टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 3.6 लाख रुपये है। वहीं, Super Meteor 650 की शुरुआती कीमत 3.64 लाख रुपये है।

कब शुरू होगी डिलीवरी?
नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीलर्स के लिए पहली बाइक्स की बिलिंग शुरू हो गई है। यह लगभग दो हफ्ते में पूरी हो जाएगी। इसके बाद, 2025 जनवरी के आखिर से बाइक की डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।

मुकाबला
रॉयल एनफील्ड Classic 650 का मुख्य मुकाबला Honda Rebel 500, Kawasaki Vulcan S, Benelli 502C जैसी बाइक्स से होगा।