रॉयल एनफील्ड जल्द ही एक नई 250cc हाइब्रिड बाइक लॉन्च करने वाली है। यह बाइक CF Moto के इंजन पर आधारित होगी और हंटर 350 से सस्ती होगी।

मशहूर भारतीय टू-व्हीलर ब्रांड रॉयल एनफील्ड मिड-साइज़ मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। चेन्नई की यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और एंट्री-लेवल 250 सीसी बाइक रेंज जैसे नए सेगमेंट में भी उतरने की योजना बना रही है। आने वाली रॉयल एनफील्ड 250 सीसी बाइक की बात करें तो इसके अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है, हालाँकि इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है।

रॉयल एनफील्ड 250 सीसी बाइक नए 250 सीसी प्लेटफॉर्म ('V' कोडनेम) पर आधारित होगी। यह रॉयल एनफील्ड की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल भी होगी। खबरों के मुताबिक, कंपनी हाइब्रिड इंजन टेक्नोलॉजी के लिए चीन की कंपनी CF Moto के साथ बातचीत कर रही है।

रॉयल एनफील्ड का 250 सीसी हाइब्रिड इंजन सख्त BS6 फेज 2 उत्सर्जन मानकों और आने वाले कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल इकॉनमी मानकों का पालन करेगा। CF Moto से मिलने वाला इंजन छोटा और किफायती होने की उम्मीद है। CF Moto से इंजन लेने का अंतिम फैसला वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में लिया जा सकता है।

भले ही इंजन चीन से लिया जा रहा हो, लेकिन आने वाली रॉयल एनफील्ड 250 सीसी हाइब्रिड बाइक भारत में ही बनाई जाएगी। इसमें कंपनी का खुद का 'V' प्लेटफॉर्म, चेसिस और सस्पेंशन शामिल होगा। बाइक के पूरे स्पेसिफिकेशन अभी पता नहीं हैं, लेकिन इसकी कीमत मौजूदा रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (शुरुआती कीमत 1,49,000 रुपये) से कम होगी। नई रॉयल एनफील्ड 250 सीसी हाइब्रिड बाइक की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.30 लाख रुपये होने की उम्मीद है।