सार
Fiero 125 में रेडर के 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन का उपयोग किया जा सकता है। इस यूनिट को 7,500rpm पर 11.2bhp की अधिकतम शक्ति और 6,000rpm पर 11.2Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करने के लिए रेट किया गया है।
ऑटो डेस्क, TVS Fiero 125 nameplate registered in India : TVS Motor Company ने देश में Fiero 125 नेमप्लेट को रजिस्टर कराया है। नए ट्रेडमार्क को 2 नवंबर, 2030 तक वैधता दी गई है। मोटरसाइकिल के पिछले साल भारत आने की सूचना थी वहीं नए नेमप्लेट पंजीकरण ने एक बार फिर इसके लॉन्चिंग की खबरों को हवा दे दी है।
ये भी पढ़ें- 2022 Mercedes Maybach S-Class इस तारीख को होगी लॉन्च, देखें इसका दमदार इंजन और
रेडर 125 होगा बेस वेरिएंट
अपकमिंग मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग की डिटेल फिलहाल शेयर नहीं की गई है। उम्मीद है कि यह भारत में पहले से उपलब्ध रेडर 125 को बेस बनाकर ही इस नई मोटरसाइकिल को पेश किया जायेगा। इससे ये संकेत मिलता है कि Fiero 125 में रेडर के 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन का उपयोग किया जा सकता है। इस यूनिट को 7,500rpm पर 11.2bhp की अधिकतम शक्ति और 6,000rpm पर 11.2Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करने के लिए रेट किया गया है। इंजन पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। Fiero से भी इसी रेंज में आउटपुट आंकड़े देने की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Renault ने गावों में डिजिटल साक्षरता के लिए उठाया बड़ा कदम, CSC e-Governance's को कारें की गिफ्ट
शानदार फीचर्स मिलेंगे
बेहतर suspension संभालने के लिए कंपनी Fiero में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक के रूप में एक समान हार्डवेयर सेटअप दे सकती है। इसके बेस वेरिएंट में ड्रम यूनिट दी जा सकती है, उच्च-स्पेक मॉडल फ्रंट डिस्क ब्रेक को स्पोर्ट कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो, मोटरसाइकिल में एलईडी लाइटिंग, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक ज्वाइंट ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा सकता है। साथ ही, इस बात की भी काफी संभावना है कि TVS बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी विकल्प भी जोड़ा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- भारत में कितना उपयोगी है कार में SUNROOF, फैशन के चक्कर में आफत तो नहीं मोल ले रहे, देखें पूरी डिटेल
125 CC सेगमेंट में होगा कड़ा मुकाबला
नेमप्लेट पंजीकरण का मतलब यह नहीं है कि ये बाइक को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, एक बार लॉन्च होने के बाद, यह अन्य 125 सीसी सेगमेंट के खिलाड़ियों जैसे होंडा एसपी 125, और बजाज पल्सर 125 जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देगा।
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक वाहन कराएंगे ऑटो उद्योग में इस देश की वापसी, 790 मिलियन डॉलर का lithium भंडार मौजूद