सार
TVS भारत में अपनी कई रेंज की बाइक्स और स्कूटर के दम पर एक लोकप्रिय ब्रांड बनकर उभरा है. TVS Apache जैसी बाइक्स ने बिक्री के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और ग्राहकों की पसंदीदा टू-व्हीलर बन गई हैं. कुछ साल पहले TVS ने Hero Splendor बाइक को टक्कर देने के लिए TVS Radeon बाइक लॉन्च की थी. इसके बाद कई अपडेट के साथ TVS Radeon ने लोकप्रियता हासिल की है. अब ग्राहकों के लिए नया ब्लैक एडिशन बाइक लॉन्च किया गया है. खास बात यह है कि इसकी कीमत सिर्फ 59,880 रुपये (एक्स शोरूम) है.
TVS Radeon ऑल ब्लैक 110 सीसी बाइक अब किफायती कीमत पर उपलब्ध है. अगर यही बाइक दिल्ली में खरीदी जाती है तो अतिरिक्त 2,525 रुपये की छूट मिलेगी. कर्नाटक समेत देश के अन्य हिस्सों में Radeon बाइक 59,880 रुपये में उपलब्ध है. त्योहारों के सीजन में TVS ने आम आदमी के बजट में फिट बैठने वाली बाइक लॉन्च की है, जिसकी उमीद के मुताबिक डिमांड भी बढ़ गई है.
TVS Radeon की खासियत यह है कि यह एक लीटर पेट्रोल में पूरे 70 किलोमीटर का माइलेज देगी. आज के महंगे पेट्रोल के जमाने में ज्यादा माइलेज वाली बाइक मददगार होती है. साथ ही फुल ब्लैक थीम TVS Radeon को बेहद आकर्षक बनाता है. इसका इंजन पीतल के रंग से चमक रहा है. यह बाइक की खूबसूरती को और बढ़ा देता है. इतना ही नहीं यह इंजन की लाइफ भी बढ़ाएगा.
TVS Radeon बाइक में 109.7 सीसी का इंजन है. सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस यह बाइक 8.08 बीएचपी की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. 4 स्पीड गियरबॉक्स, टेलिस्कोपिक फोर्क्स, ट्विन शॉक्स समेत कई खूबियां इसमें हैं. इसमें 10 लीटर पेट्रोल की क्षमता वाला टैंक है. बाइक का कर्ब वेट 113 किलो है. 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस है. 18 इंच के अलॉय व्हील, CBS ब्रेकिंग सिस्टम, कलर LCD स्क्रीन, USB चार्जिंग पॉइंट्स समेत कई खूबियां इस बाइक में हैं.