सार
TVS Radeon में 109.7सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में ये बाइक 79.3 kmpl का माइलेज देगी। ये बाइक बेहद आकर्षक कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही है।
ऑटो डेस्क। टू व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी की TVS Radeon को बेहद पसंद किया जाता है। बीते साल इसे नए लुक में पेश किया गया है। अब मार्केट में इसके red and black color ऑप्शन के साथ-साथ ब्लू और ब्लैक ऑप्शन के दो नए डुअल-टोन कलर स्कीम ऑप्शन भी मौजूद हैं। TVS Radeon में 109.7सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में ये बाइक 79.3 kmpl का माइलेज देगी। ये बाइक बेहद आकर्षक कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही है।
80 किमी का माइलेज
TVS Radeon में LED DRL, USB चार्जिंग पोर्ट, डिस्क ब्रेक दिेए गए हैं। इसमें दो सवारियों के लिए आरामदायक सीट दी गई है। इसमें 109.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 7,350 आरपीएम पर 8.08 पीएस की पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में ये बाइक 79.3 kmpl का माइलेज देगी।
नए कलर पेंट में उपलब्ध
TVS कंपनी ने बीते साल अक्टूबर महीने में दो नई पेंट योजनाओं में Radeon कम्यूटर को लॉन्च करने का ऐलान किया था। इस स्कीम के तहत एक डुअल-टोन फ्यूल टैंक और एक बॉडी-कलर्ड हेडलैंप दिया गया है। इसके अलावा साइड बॉडी पैनल पर ड्यूल-टोन इफेक्ट भी दिया गया है, इसमें 'रेडियन' डिकल भी दिया गया है।
कम कीमत में शानदार बाइक
TVS Radeon के नए डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत में बीते साल मामूली इजाफा किया गया है। स्टैंडर्ड वेरिएंट में 900 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। ड्रम वैरिएंट (DT) की कीमत 68,982 है, वहीं डिस्क (DT) वाला वेरिएंट 71,982 रुपए का है। इससे पहले ये गाड़ियां 68,082 और 71,082 रुपए की कीमत पर उपलब्ध थी। TVS Radeon इस सेंगमेंट में होंडा सीडी 110 ड्रीम डीएक्स, बजाज प्लेटिना ईएस 100 और हीरो स्प्लेंडर प्लस के साथ मुकाबला करता है।
ये भी पढ़ें-
जल्द लॉन्च हो रही भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक KOMAKI RANGER, चार-किलोवाट बैटरी पैक, बेमिसाल फीचर्स
Hyundai की कारों में आई खामी, बड़ी दुर्घटना की बन सकती है वजह, कंपनी ने 26413 यूनिट्स को किया रिकॉल
Maruti Celerio CNG launched : नई सेलेरियो का माइलेज सुनकर रह जाएंगे दंग, देखें इसकी कीमत और
अब होगी दिल्ली प्रदूषण से मुक्त, इलेक्ट्रिक DTC बसों का संचालन शुरू, देखें इसकी खासियत