सार

TVS मोटर ने अपनी लोकप्रिय Raider 125 बाइक का एक नया ड्रम ब्रेक वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹84,869 है। यह नया वैरिएंट स्टाइलिश डिज़ाइन, LED हेडलाइट और डिजिटल डिस्प्ले जैसे आकर्षक फीचर्स से लैस है। 

ऑटो डेस्क : TVS मोटर ने अपनी पॉपुलर राइडर 125 बाइक (TVS Raider 125) का एक नया ड्रम ब्रेक वैरिएंट लॉन्च किया है। नई राइडर 125 ड्रम स्टाइलिश डिजाइन, LED हेडलाइट, डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले और कई अन्य फीचर्स के साथ आ रही है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 84,869 रुपए है। नया वैरिएंट फ्रंट और बैक दोनों तरफ ड्रम ब्रेक के साथ आता है, जो इसे हाई-स्पेक सिंगल-डिस्क मॉडल से अलग बनाता है। बाइक यूथ को अट्रैक्ट करने के लिए स्लीक और स्पोर्टी लुक में है। इसे दो कलर ऑप्शन स्ट्राइकिंग रेड और विक्ड ब्लैक में कंपनी ने उतारा है। अगर अभी इस बाइक को खरीदते हैं तो 10 हजार रुपए तक सस्ती पा सकते हैं।

TVS राइडर 125 फीचर्स

इस बाइक में एक डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले है, जो राइडर्स को बाइक की स्पीड, फ्यूल लेवल और अन्य डिटेल्स देता है। इसमें राइडिंग मोड्स है, जो इस प्राइस रेंज की बाइक में कम ही देखने को मिलती है। ये मोड राइडर को अपने हिसाब से या राइडिंग कंडीशन के आधार पर अलग-अलग परफॉर्मेंस सेटिंग्स के बीच स्विच करने की अनुमति देते हैं। बोनट के नीचे, राइडर 125 ड्रम वेरिएंट उसी 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन से संचालित होता है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.2 bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है। स्मूथ शिफ्ट और एक सेंसेटिव राइडिंग एक्सपीरिएंस देता है। बाइक आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक पर चलती है, जो उबड़-खाबड़ वाली जगहों पर आरामदायक है।

TVS Raider 125 का मुकाबला

इस बाइक को सिटी के हिसाब से बनाया गया है। यह छोटी और लंबी दोनों तरह के सफर के लिए बेहरीन है। इसकी डिज़ाइन और परफॉर्मेंस युवाओं और कॉलेज जाने वालों के लिए खास बनाती है। ड्रम ब्रेक वैरिएंट उन राइडर्स के लिए खास है, जो किफायती कीमत पर ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हैं। जबरदस्त फीचर-पैक में आ रही TVS Raider 125 का मुकाबला इसी सेगमेंट में पॉपुलर बाइक हीरो एक्सट्रीम 125R से है।कम कीमत में अच्छी माइलेज वाली बाइक खरीदने वालों के लिए यह काफी खास है।

टीवीएस राइडर 125 की कीमतों में कटौती

टीवीएस ने राइडर 125 की शुरुआती कीमत में कटौती की है। नए कस्टमर्स को यह बाइक 10 हजार रुपए सस्ती मिलेगी। पहले इसकी एक्स-शोरूम कीमत 95,219 रुपए थी, जो अब 85,000 रुपए कर दी गई है। कंपनी का कहना है कि 5.55% ब्याज दर के साथ कस्टमर्स 13,000 रुपए की बचत कर सकते हैं। ड्रम ब्रेक वाले राइडर के बेस वैरिएंट की कीमत 84,869 रुपएऔर टॉप-स्पेक SX ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 1,04,330 रुपए तक है।

इसे भी पढ़ें

रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की बुलेट 350 बैटलियन ब्लैक एडिशन, जानें खासियत...

 

Hero Xoom 125R: स्टाइल और परफॉर्मेंस का धमाका!