सार

Yamaha की दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने E01 और E02 स्कूटर के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड दो इलेक्ट्रिक स्कूटर  साल 2022 में एशिया और यूरोप के मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। वहीं कंपनी ने दोनों स्कूटर के स्पेसिफिकेशन के संबंध में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

ऑटो डेस्क, Yamaha is bringing two electric scooters : Yamaha साल 2022 में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी।  टोक्यो मोटर शो में (वर्ष 2019 ) यामाहा कंपनी ने अपने दो कॉन्सेप्ट स्कूटर - E01 और E02 प्रदर्शित किए थे। कंपनी का कहना है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर (upcoming electric scooters in India) भी इन्हीं दोनों कॉन्सेप्ट पर डेव्लप किेए जाएंगे। लास्ट प्रोडक्शन तक वर्तमान डिमांड के मुताबिक इसके डिज़ाइन में काफी कुछ बदलाव देखने मिल सकते हैं।

E01 और E02 स्कूटर करेगी लॉन्च
Yamaha की दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने E01 और E02 स्कूटर के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड दो इलेक्ट्रिक स्कूटर  साल 2022 में एशिया और यूरोप के मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। वहीं कंपनी ने दोनों स्कूटर के स्पेसिफिकेशन के संबंध में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। साल 2019 के बाद से इलेक्ट्रिक स्कूटर E01 और E02 को लेकर यामाहा ने किसी प्रकार की जानकारी  नहीं दी है। 

 छोटे ईवी स्कूटरों पर होगा फोकस
Mint की एक रिपोर्ट के अनुसार, यामाहा के chief executive officer योशीहिरो हिदाका (Yoshihiro Hidaka) ने एक मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि यामाहा यूरोप में छोटे ईवी स्कूटरों की पेशकश करेगी, और यूरोप, जापान, चीन, मलेशिया, इंडोनेशिया और थाईलैंड में मिड-साइज़ बाइक पेश करेगी। 

ईवी मार्केट में आ रहीं  नई कंपनियां
देश में तेजी से ईवी वाहनों का प्रोडक्शन शुरु किया गया है। कई स्टार्टअप कंपनियां व्हीकल बनाने के कारोबार में आई हैं। वहीं स्थापित कंपनियां  Bajaj, TVS, Ola, Hero Electric अपने-अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी हैं। ईवी में असली जंग बैटरी रेंज, अधिकतम स्पीड और कीमतों को लेकर है। हालांकि अभी ईवी की कीमतें अधिक हैं। इसका कारण विदेशों से आयात की जाने वाली बैटरी, जैसे ही भारत में बैटरी बनाई जान लगेगी, इसकी लागत कम होगी, वही वाहन भी सस्ते हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें-
जान ही नहीं त्वचा और सर्दियों से सेफ रखता है Helmet, ये हैं सबसे सुरक्षित सुरक्षा कवच
Round up 2021 : BMW iX, Audi e-tron, Tata Tigor जैसी इलेक्ट्रिक कारें हुईं लॉन्च, देखें फीचर्स और
Rolls-Royce ला रहा पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre EV, लग्जरी इतनी की हटेंगी नहीं निगाहें, देखें कब
Ratan Tata की लव स्टोरी, चीन के साथ युद्ध की वजह से हारे मोहब्बत की जंग, Birthday पर देखें असफल प्रेम
Hyundai और Kia कारों के इंजन में लग रही अचानक आग, NHTSA ने दिए 30 लाख गाड़ियों के जांच के आदेश